Get App

Silver price : सिल्वर फ्यूचर्स का भाव 1.3 लाख रुपये के पार, MCX और हिंदुस्तान जिंक के शेयरों को लगे पंख

Silver price : दिसंबर की एक्सपायरी वाला सिल्वर फ्यूचर्स आज एमसीएक्स पर 1,28,612 रुपये प्रति किलोग्राम के नए ऑलटाइम हाई पहुंच गया। वहीं, मार्च एक्सपायरी वाला सिल्वर फ्यूचर्स लगभग 1,600 रुपये बढ़कर पहली बार 1.3 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 12, 2025 पर 2:38 PM
Silver price : सिल्वर फ्यूचर्स का भाव 1.3 लाख रुपये के पार, MCX और हिंदुस्तान जिंक के शेयरों को लगे पंख
भारत में चांदी की कीमतों में तेज उछाल के चलते हिंदुस्तान जिंक के शेयर आज 1 प्रतिशत से ज़्यादा बढ़कर 453 रुपये प्रति शेयर पर पहुच गए हैं। हिंदुस्तान जिंक भारत में चांदी का सबसे बड़ा उत्पादक है

Silver prices hit fresh all-time highs : 12 सितंबर को चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी आई है और सोने के मुकाबले चांदी का प्रदर्शन बेहतर रहा है। इस प्रेशिय इंडस्ट्रियल मेटल के फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट ने नए रिकॉर्ड हाई बनाए हैं। चांदी में आई जोरदार तेजी के दम पर एमसीएक्स और हिंदुस्तान जिंक के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। दिसंबर की एक्सपायरी वाला सिल्वर फ्यूचर्स आज एमसीएक्स पर 1,28,612 रुपये प्रति किलोग्राम के नए ऑलटाइम हाई पहुंच गया। वहीं, मार्च एक्सपायरी वाला सिल्वर फ्यूचर्स लगभग 1,600 रुपये बढ़कर पहली बार 1.3 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।

इन्वेस्टरगेन के आंकड़ों के मुताबिक, घरेलू बाजार में चांदी की कीमत एक ही दिन में 2,100 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़कर 1.32 लाख रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।

इस बीच, एमसीएक्स पर अक्टूबर एक्सपायरी वाले गोल्ड फ्यूचर्स का भाव लगभग 575 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 1,09,656 रुपये पर पहुच गया है। फिलहाल यह अपने ऑलटाइम हाई, 109840 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब दिख रहा है।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व 16 से 17 सितंबर तक अपनी FOMC बैठक आयोजित करने वाला है। कमजोर रोजगार आंकड़ों और डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के बढ़ते दबाव के बीच, मार्केट एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि अमेरिकी सेंट्र्ल बैंक इस बार अपनी दरों में कटौती करेगा।

अमेरिका में जारी किए गए ताजे आंकड़ों से पता चलता है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था ने मार्च तक के 12 महीनों में पहले के अनुमान से 9,11,000 कम नौकरियां पैदा कीं। इससे ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें और बढ़ गईं हैं, जिससे कीमती धातुओं में तेजी आई है। चीन की मजबूत इंडस्ट्रियल डिमांड के चलते भी चांदी की कीमतों में तेज उछाल आया है।

फिलहाल एमसीएक्स के शेयर 2 प्रतिशत से ज़्यादा उछलकर 7,730 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं। पिछले एक महीने में यह शेयर अब तक 5 प्रतिशत से ज़्यादा गिर चुका है। लेकिन पिछले छह महीनों में इसमें लगभग 62 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। 2025 में यह शेयर अब तक लगभग 23 प्रतिशत चढ़ा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें