Commodity call : कमोडिटी बाजारों में, फिस्कल और राजनीतिक अनिश्चितता के खिलाफ बचाव के रूप में सोने की मांग हाई लेवल पर बनी हुई है। सोना 0.5 फीसदी बढ़कर 4,037 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। एक समय तो इसकी कीमतों पिछले सप्ताह के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 4,059 डॉलर तक पहुंच गईं।