Silver price: सोने की शानदार तेजी के बीच, चांदी भी नई ऊंचाई की ओर बढ़ रही है। दिवाली से पहले भारत में खरीदारी बढ़ने के चलते, देश के सभी शहरों में चांदी के भाव नए शिखर पर पहुंच गए हैं। ब्लूमबर्ग की सोमवार की रिपोर्ट के मुताबिक चांदी लगभग 1.1 फीसदी बढ़कर 51 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गई है। इसी तरह, पैलेडियम और प्लैटिनम दोनों में दो फीसगी से ज़्यादा की बढ़ोतरी हुई है। शुक्रवार को लगातार आठवें हफ़्ते की बढ़त के बाद, सोने ने 4,060 डॉलर प्रति औंस के पार जाने का रिकॉर्ड बनाया।