गोल्ड में जारी तेजी ने हैरान किया है। आरपीजी ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने सोने में तेजी को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दिलचस्प पोस्ट किया है। 13 अक्टूबर को सोना नई ऊंचाई पर पहुंच गया। बीते 3-4 साल में गोल्ड ने निवेशकों को मालामाल किया है। 3 साल में इसने 180 फीसदी रिटर्न दिया है। 2025 में अब तक इसका रिटर्न 50 फीसदी से ज्यादा है।