भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और टिकट बुकिंग में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए तत्काल टिकट के लिए OTP (वन टाइम पासवर्ड) आधारित नया सिस्टम लागू किया है। इससे पहले तत्काल टिकट बुकिंग में धोखाधड़ी की शिकायतें अक्सर आती रही हैं। अब इस नई व्यवस्था से टिकट केवल वास्तविक यात्रियों तक ही पहुंचेगा। जब यात्री काउंटर या मोबाइल ऐप के जरिए टिकट बुक करेंगे, तो उनके मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा। OTP सत्यापित होने के बाद ही टिकट कन्फर्म होगा। रेलवे का कहना है कि ये कदम Tatkal सुविधा को भरोसेमंद बनाएगा और यात्रियों की मुश्किलें कम करेगा।
