Get App

रेंज बाउंड बाजार में BSE 500 में दिखी कमजोरी, लेकिन 42 स्मॉलकैप शेयरों ने मचाया तहलका

बीते हफ्ते सेंसेक्स 388.96 अंक यानी 0.73 फीसदी की गिरावट के साथ 52,586.84 के स्तर पर बंद हुआ.

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 01, 2021 पर 8:59 AM
रेंज बाउंड बाजार में BSE 500 में दिखी कमजोरी, लेकिन 42 स्मॉलकैप शेयरों ने मचाया तहलका

30 जुलाई को खत्म हुए सप्ताह में भारतीय बाजार एक दायरे में बंधे दिखे और अंत में मिले-जुले घरेलू और विदेशी संकेतों के बीच 0.5 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुए।

बीते हफ्ते सेंसेक्स 388.96 अंक यानी 0.73 फीसदी की गिरावट के साथ 52,586.84 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 93.05 अंक यानी 0.58 फीसदी की गिरावट के साथ 15,763 पर बंद हुआ। ब्रॉडर मार्केट पर नजर डालें तो बीते हफ्ते BSE स्माल कैप इंडेक्स में 1.3 फीसदी की और BSE मिड कैप इंडेक्स में 0.29 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

स्माल कैप स्पेस में 42 स्टॉक ऐसे रहे जिनमें 10-35 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। इनमें HIL, NR Agarwal Industries, Inox Wind, Indian Metals & Ferro Alloys, Tejas Networks, Mahindra Logistics, GNA Axles, Olectra Greentech, Gujarat Heavy Chemicals और Shankara Building Products शामिल रहे।

Samco Securities की निराली शाह का कहना है कि बीते हफ्ते बाजार एक बड़े दायरे में काफी वोलेटाइल रहा। उन्होंने आगे कहा कि एशियाई बाजारों खासकर हॉन्गकॉन्ग के बाजार की उथल-पुथल का असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है। जिसके चलते भारतीय बाजार में भी निवेशकों के सेंटीमेंट पर प्रतिकूल असर पड़ा है।

इसके अलावा इस हफ्ते विदेशी संस्थागत निवेशकों से भी करीब 6,900 करोड़ रुपये की बिकवाली की। निराली शाह की ट्रेडर्स को सलाह है कि जब तक निफ्टी 15,550 के नीचे नहीं जाता है तब तक वो न्यूट्रल रुख बनाए रखें। अगर निफ्टी इस लेवल से नीचे जाता है तो फिर हमें इसमें एक शॉर्ट टर्म का करेक्शन देखने को मिल सकता है।

कल के कारोबार में BSE 500 सपाट बंद हुआ था। Alembic Pharmaceuticals, Suzlon Energy, Dr Reddys Laboratories, Intellect Design Arena, Firstsource Solutions और Symphony में 10 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है। वहीं Mahindra Logistics, Gujarat Heavy Chemicals, JK Paper, Trident, Phillips Carbon Black और V-Mart Retail में 15-25 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

आगे कैसी रहेगी बाजार की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें