फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) ट्रेडिंग को लेकर एक बड़ी खबर है। F&O कॉन्ट्रैक्ट्स की वीकली एक्सपायरी जल्द ही बंद होते हुई दिखाए दे सकती है। हमारे सहयोगी CNBC-TV18 को सूत्रों से एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) वीकली F&O कॉन्ट्रैक्ट्स को को बंद करने पर विचार करने के लिए अगले एक महीने के भीतर एक कंसल्टेशन पेपर ला सकता है। इस खबर के आते ही शेयर बाजार में भारी हलचल देखने को मिली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और एंजल वन (Angel One) जैसी कंपनियों के शेयर 5% तक टूट गए।