Get App

BSE, Angel One समेत ये शेयर 5% तक धड़ाम, इस एक रिपोर्ट के चलते आई भारी गिरावट

फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) ट्रेडिंग को लेकर एक बड़ी खबर है। CNBC-TV18 को सूत्रों से एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) वीकली F&O कॉन्ट्रैक्ट्स को को बंद करने पर विचार करने के लिए अगले एक महीने के भीतर एक कंसल्टेशन पेपर ला सकता है। इस खबर से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और एंजल वन (Angel One) जैसी कंपनियों के शेयर 5% तक टूट गए

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 11, 2025 पर 3:08 PM
BSE, Angel One समेत ये शेयर 5% तक धड़ाम, इस एक रिपोर्ट के चलते आई भारी गिरावट
F&O Expiry: डेरिवेटिव्स मार्केट पिछले कुछ समय से सेबी की सख्ती की वजह से लगातार चर्चा में बना हुआ है

फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) ट्रेडिंग को लेकर एक बड़ी खबर है। F&O कॉन्ट्रैक्ट्स की वीकली एक्सपायरी जल्द ही बंद होते हुई दिखाए दे सकती है। हमारे सहयोगी CNBC-TV18 को सूत्रों से एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) वीकली F&O कॉन्ट्रैक्ट्स को को बंद करने पर विचार करने के लिए अगले एक महीने के भीतर एक कंसल्टेशन पेपर ला सकता है। इस खबर के आते ही शेयर बाजार में भारी हलचल देखने को मिली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और एंजल वन (Angel One) जैसी कंपनियों के शेयर 5% तक टूट गए।

CNBC-TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक, SEBI जल्द ही फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) को लेकर एक बड़ा बदलाव कर सकता है। SEBI अगले एक महीने के भीतर एक कंसल्टेशन पेपर जारी करने की तैयारी में है, जिसमें वीकली F&O कॉन्ट्रैक्ट्स को खत्म करने और सिर्फ मंथली एक्सपायरी सिस्टम अपनाने का प्रस्ताव होगा।

सूत्रों का कहना है कि सेबी सभी एक्सचेंजों पर एक दिन एक्सपायरी की भी संभावना देख रहा है, ताकि सभी एक्सचेंज पर कॉन्ट्रैक्ट्स एक ही दिन खत्म हों। इसके लिए एक्सचेंज के साथ चर्चा अगले हफ्ते से ही शुरू हो सकती है। इसके अलावा, सेबी के कंसल्टेशन पेपर में रिटेल निवेशकों की F&O सेगमेंट में भागीदारी सीमित करने के लिए भी कुछ प्रस्ताव लाए जा सकते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, सेबी के बोर्ड की कल 12 सितंबर को बैठक होगी। संभावना है कि इस बैठक में डेरिवेटिव मार्केट से जुड़े कुछ अहम प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें