BSE Chairman SS Mundra : बीएसई लिमिटेड ने पब्लिक इंटरेस्ट डायरेक्टर एसएस मुंद्रा (SS Mundra) को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में चेयरमैन पद पर नियुक्त कर दिया है। मुंद्रा मौजूदा चेयरमैन जस्टिस विक्रमजीत सेन की जगह लेंगे। बीएसई ने 17 मई को यह ऐलान किया है।
बीएसई ने मंगलवार को एक रेगुलेटरी फाइलिंग के जरिये कहा, “सोमवार, 16 मई, 2022 को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने पब्लिक इंटरेस्ट डायरेक्टर एसएस मुंद्रा को कंपनी को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के चेयरमैन के रूप में नियुक्ति पर विचार किया और इसे मंजूरी दे दी। यह नियुक्ति सेबी की मंजूरी पर निर्भर है।”
आरबीआई में डिप्टी गवर्नर रहे हैं मुंद्रा
मुंद्रा को जनवरी, 2018 में बीएसई (BSE) में पब्लिक इंटरेस्ट डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया था। वह अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद 30 जुलाई, 2017 को रिजर्व बैंक (RBI) से डिप्टी गवर्नर पद से रिटायर हुए थे। इससे पहले वह बैंक ऑफ बड़ौदा में चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर थे, जहां से वह जुलाई, 2014 में सेवानिवृत्त हुए थे।
चार दशक लंबा बैंकिंग करियर है मुंद्रा का
अपने चार दशक के बैंकिंग करियर में, मुंद्रा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, बैंक ऑफ बड़ौदा (यूरोपियन ऑपरेशन) के चीफ एग्जीक्यूटिव सहित कई अहम पदों पर रहे हैं।
उन्होंने फाइनेंशियल स्टैबिलिटी बोर्ड (जी20 फोरम) और कई समितियों में आरबीआई के नॉमिनी के रूप में भी सेवाएं दी हैं। वह ओईसीडी के इंटरनेशनल नेटवर्क ऑन फाइनेंशियल एजुकेशन (आईएनएफई) के वाइस-चेयरमैन भी रहे हैं।
इन कंपनियों के बोर्ड में रहे हैं मुंद्रा
आरबीआई से जुड़ने से पहले मुंद्रा ने क्लीयरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लि. सहित कई अन्य कंपनियों के बोर्ड में भी सेवाएं दी हैं।
पूना विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट मुंद्रा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस के फेलो मेंबर हैं।