Microsoft दोगुनी करेगी कर्मचारियों की सैलरी! अमेरिकी कंपनी का बड़ा ऐलान

माइक्रोसॉफ्ट के सैलरी पैकेज में बेसिक सैलरी, बोनस और स्टॉक शामिल होते हैं

अपडेटेड May 17, 2022 पर 2:11 PM
Story continues below Advertisement
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला (Satya Nadella) ने कहा, समय-समय पर हम देखते हैं कि हमारे टैलेंट की खासी मांग है, क्योंकि आप शानदार काम करते हैं

Microsoft salary package : इंक्रीमेंट का महीना आ गया है और साथ में माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर लेकर आया है। दरअसल, अपने स्टाफ को रोके रखने और महंगाई से पार पाने में मदद के लिए माइक्रोसॉफ्ट की अपने कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी का बजट “लगभग दोगुना” करने की योजना है। इसके साथ ही कंपनी अपने कुछ कर्मचारियों को दिए जाने वाले स्टॉक कम्पंसेशन की रेंज कम से कम 25 फीसदी तक बढ़ाने जा रही है।

माइक्रोसॉफ्ट के टैलेंट की है खासी मांग : नडेला

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सॉफ्टवेयर कंपनी ने एक बयान में कहा, इस कदम से मुख्य रूप से “शुरुआती से मिड करियर कर्मचारियों” को फायदा मिलेगा। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला (Satya Nadella) ने एक मेमो में कहा, “समय-समय पर हम देखते हैं कि हमारे टैलेंट की खासी मांग है, क्योंकि आप शानदार काम करते हैं।”


रतन टाटा के नाम से ठगी करने वाले फेसबुक पेज की खैर नहीं, होगी कानूनी कार्रवाई

माइक्रोसॉफ्ट सैलरी पैकेज

Microsoft salary package :  माइक्रोसॉफ्ट के सैलरी पैकेज में बेसिक सैलरी, बोनस और स्टॉक शामिल होते हैं।

किन लोगों को होगा फायदा?

कंपनी के ज्यादातर वर्कफोर्स पर ये बदलाव लागू होंगे, जिसकी संख्या 30 जून, 2021 तक 1,81,000 है।

स्टॉक में बढ़ोतरी किन पर होगी लागू?

नडेला ने कहा कि स्टॉक में बढ़ोतरी कंपनी में लेवल 67 या उससे नीचे के कर्मचारियों पर लागू होगी।

अगर किया यह काम तो डूब जाएगा आपका पैसा, बहुत अहम है Zerodha के Nithin Kamath की यह सलाह

लेवल 67 (Level 67) एक कर्मचारी के पार्टनर बनने से पहले का आखिरी स्तर है। इसके बाद ऊंची पे स्केल शुरू हो जाती है।

माइक्रोसॉफ्ट में फ्रेशर्स की सैलरी

Salary of fresher at Microsoft : ग्लासडोर वेबसाइट का अनुमान है कि माइक्रोसॉफ्ट में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करने वाले एक नए ग्रेजुएट को लगभग 1,63,000 डॉलर मिलते हैं।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।