BSE Shares: रिकॉर्ड हाई के बाद बिकवाली का दौर शुरू, दो ही दिन में इस कारण 8% टूटे शेयर

BSE Shares: बीएसई के शेयरों में आज लगातार दूसरे कारोबारी दिन बिकवाली की आंधी चली और दो दिनों में यह करीब 8% टूट गया। इसके शेयरों में बिकवाली का यह दबाव तब से शुरू हुआ है, जब एक्सचेंज ने इसके शेयरों की उठा-पटक को लेकर एक बड़ा फैसला किया। जानिए क्या है यह फैसला जिसके चलते निवेशक धड़ाधड़ इसके शेयर बेच रहे हैं?

अपडेटेड Jun 12, 2025 पर 4:05 PM
Story continues below Advertisement
BSE Shares: बिकवाली के माहौल में बीएसई के भी शेयर आज ढह गए। इसके शेयरों में आज लगातार दूसरे कारोबारी दिन गिरावट का भारी दबाव दिखा और दो दिनों में यह 8% से अधिक टूट गया।

BSE Shares: बिकवाली के माहौल में बीएसई के भी शेयर आज ढह गए। इसके शेयरों में आज लगातार दूसरे कारोबारी दिन गिरावट का भारी दबाव दिखा और दो दिनों में यह 8% से अधिक टूट गया। आज की बात करें तो इंट्रा-डे में एनएसई पर यह 4.65% फिसलकर ₹2,748.40 के भाव तक आ गया था। निचले स्तर पर रिकवरी के बावजूद यह काफी कमजोर बना हुआ है। दिन के आखिरी में यह 4.42% की गिरावट के साथ ₹2,755.00 के भाव पर बंद हुआ है। इसके शेयरों में बिकवाली का यह दबाव तब से आया है, जब से इसे लॉन्ग टर्म एडीएशनल सर्विलांस मेजर्स (ASM) फ्रेमवर्क के पहले स्टेज में रखा गया।

BSE के इस फ्रेमवर्क में आने का क्या है मतलब?

बीएसई के शेयर दो दिन पहले ही 10 जून 2025 को रिकॉर्ड हाई पर चले गए थे। हालांकि फिर इसे 11 जून को लॉन्ग टर्म एएसएम फ्रेमवर्क के पहले स्टेज में डाल दिया गया यानी कि अब इसमें ट्रे़डिंग के लिए 100% मार्जिन की जरूरत पड़ेगी। लॉन्ग टर्म एएसएम में किसी स्टॉक को वॉल्यूम, प्राइस वैरिएशंस और एक खास टाइम फ्रेम में टॉप क्लाइंट्स के कंसेंट्रेशन के आधार पर रखा जाता है। यह शेयरों के उतार-चढ़ाव पर एक्सचेंजों की अतिरिक्त निगरानी का तरीका होता है।


क्या है ब्रोकरेज फर्मों का रुझान?

बीएसई को कवर करने वाले 14 एनालिस्ट्स में से 10 ने इसे खरीदारी, 3 नो होल्ड और 1 ने सेल रेटिंग दी है। पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल एनएसई पर यह 23 जुलाई 2024 को एक साल के निचले स्तर ₹705.00 पर था। इस निचले स्तर से करीब 11 महीने में यह 329.79% उछलकर 10 जून 2025 को ₹3,030.00 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था।

रेयर अर्थ मैग्नेट की किल्लत, इस खास स्ट्रैटेजी से Hyundai India की चिंता होगी दूर

Tata Motors Shares: टाटा मोटर्स में निवेश पर चार बड़े रिस्क, समझकर ही खरीदें शेयर

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।