BSE Share Price: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE Ltd) के शेयरों में बुधवार 12 नवंबर को 5% से भी अधिक की शानदार तेजी देखने को मिली। यह तेजी कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद आई, जो बाजार की उम्मीदों से बेहतर रहे। शुरुआती कारोबार में बीएसई के शेयर करीब 5% चढ़कर 2,770 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। पिछले एक साल में BSE के शेयरों में लगभग 78% की तेजी देखी गई है।
