Get App

BSE के शेयर 5% उछले, सितंबर तिमाही में 61% बढ़ा मुनाफा; अब स्टॉक खरीदें, बेचें या करें होल्ड?

BSE Share Price: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE Ltd) के शेयरों में बुधवार 12 नवंबर को 5% से भी अधिक की शानदार तेजी देखने को मिली। यह तेजी कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद आई, जो बाजार की उम्मीदों से बेहतर रहे। शुरुआती कारोबार में बीएसई के शेयर करीब 5% चढ़कर 2,770 रुपये के स्तर तक पहुंच गए

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 12, 2025 पर 10:42 AM
BSE के शेयर 5% उछले, सितंबर तिमाही में 61% बढ़ा मुनाफा; अब स्टॉक खरीदें, बेचें या करें होल्ड?
BSE Share Price: पिछले एक साल में BSE के शेयरों में लगभग 78% की तेजी देखी गई है

BSE Share Price: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE Ltd) के शेयरों में बुधवार 12 नवंबर को 5% से भी अधिक की शानदार तेजी देखने को मिली। यह तेजी कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद आई, जो बाजार की उम्मीदों से बेहतर रहे। शुरुआती कारोबार में बीएसई के शेयर करीब 5% चढ़कर 2,770 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। पिछले एक साल में BSE के शेयरों में लगभग 78% की तेजी देखी गई है।

BSE ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 61% बढ़कर 558 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 347 करोड़ रुपये रहा था। मुनाफे में यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से ट्रेडिंग और प्लेटफॉर्म रेवेन्यू में इजाफे के चलते हुई।

शानदार तिमाही प्रदर्शन

सितंबर तिमाही में BSE का रेवेन्यू सालाना आधार पर 44% बढ़कर 1,068 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) इस दौरान 78% उछलकर 691 करोड़ रुपये पर पहुंचा। EBITDA मार्जिन भी एक साल पहले के 52.4% से बढ़कर 64.7% हो गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें