BSE का शेयर खरीदें, बेचें या करें होल्ड? मार्च तिमाही में 362% बढ़ा शुद्ध मुनाफा, स्टॉक ने 10% की भरी उड़ान

BSE Share Price: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के शेयरों का भाव आज 7 मई को शुरुआती कारोबार में 10 फीसदी तक उछलकर 6,847.50 रुपये तक पहुंच गया। यह तेजी कंपनी के मार्च तिमाही के शानदार नतीजों के बाद आई। BSE ने बताया कि मार्च तिमाही के दौरान उसके शुद्ध मुनाफे में 362% की बढ़ोतरी हुई और यह 494 करोड़ रुपये पर पहुंच गया

अपडेटेड May 07, 2025 पर 2:39 PM
Story continues below Advertisement
BSE Share Price: बीएसई ने हर शेयर पर 5 रुपये के स्पेशल और 23 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है

BSE Share Price: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के शेयरों का भाव आज 7 मई को शुरुआती कारोबार में 10 फीसदी तक उछलकर 6,847.50 रुपये तक पहुंच गया। यह तेजी कंपनी के मार्च तिमाही के शानदार नतीजों के बाद आई। BSE ने बताया कि मार्च तिमाही के दौरान उसके शुद्ध मुनाफे में 362% की बढ़ोतरी हुई और यह 494 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 107 करोड़ रुपये था। BSE ने एक दिन पहले मंगलवार को मार्च तिमाही के नतीजे जारी करते हुए यह जानकारी दी थी।

BSE ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 75 फीसदी बढ़कर 847 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 484 करोड़ रुपये रहा था।

स्पेशल और अंतरिम डिविडेंड का ऐलान

मार्च तिमाही के नतीजों के साथ-साथ BSE ने हर शेयर पर 5 रुपये के स्पेशल डिविडेंड और 23 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया। स्पेशल डिविडेंड का ऐलान की BSE की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर किया गया है। कंपनी ने बताया कि डिविेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 14 मई रखी गई है और इसका भुगतान 18 सितंबर तक योग्य शेयरधारकों को कर दिया जाएगा।


नतीजों के बाद क्या बोले ब्रोकरेज फर्म्स?

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने बताया कि BSE के तिमाही नतीजे उसके अनुमानों से अच्छे रहे। ब्रोकरेज ने अब मौजूदा वित्त वर्ष 2026 के लिए BSE के अर्निंग्स अनुमानों में 9 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2027 के के अर्निंग्स अनुमानों में 13 प्रतिशत का इजाफा किया है। साथ ही उसने BSE के शेयर पर अपनी खरीदारी (Buy) की सलाह दोहराई और इसके लिए 7,600 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। यह BSE के मौजूदा बाजार मूल्य से लगभग 13 प्रतिशत तेजी की संभावना है।

वहीं HDFC सिक्योरिटीज ने कबा, "BSE ने मजबूत तिमाही नतीजे दिए है, जिसमें रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट हमारे अनुमान से बेहतर रहे।" ब्रोकरेज ने शेयर पर 'Add (जोड़े)' की रेटिंग बरकरार रखी है और इसे 6200 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। यह टारगेट शेयर के मौजूदा बाजार भाव से करीब 8 फीसदी कम है।

जेफरीज ने स्टॉक पर 'होल्ड' रेटिंग रखी है, लेकिन ₹7,000 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। इंटरनेशनल ब्रोकरेज ने विकल्प ट्रेडिंग से अपेक्षाकृत बेहतर राजस्व और बेहतर रैक रेवेन्यू के कारण आय अनुमान में 10-11% की वृद्धि की।

CNBC-TV18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जेफरीज ने बीएसई के शेयर को 'Hold' की रेटिंग दी है और इसके लिए 7200 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस रखा है। विदेशी ब्रोकरेज फर्म ने कंपनी के लिए अपने अर्निंग्स अनुमानों में भी 10 से 11 फीसदी की बढ़ोतरी की है। ब्रोकरेज ने ऑप्शंस ट्रेडिंग में उछाल और रैक से बेहतर कमाई के चलते कंपनी का रेवेन्यू उसके उम्मीद से अधिक है।

नुवामा इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज ने BSE के शेयरों पर 'बाय' रेटिंग दी है और इसके लिए 7,200 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस रखा है।

यह भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान का शेयर बाजार क्रैश, कराची स्टॉक एक्सचेंज 6% टूटा, दहशत में निवेशक

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।