Credit Cards

BSE का स्टॉक अगले साल दे सकता है 24% का रिटर्न, जेफरीज ने दी खरीदारी की राय

BSE का स्टॉक ने इस साल 290 प्रतिशत चढ़ा है। विदेशी ब्रोकिंग फर्म जेफरीज का कहना है कि अगले वर्ष के लिए इसमें 24 प्रतिशत रैली देखने को मिल सकती है। जेफरीज को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024 में स्टॉक की आय में 150 प्रतिशत की वृद्धि होगी और वित्त वर्ष 26 में यह दोगुनी हो जाएगी

अपडेटेड Nov 27, 2023 पर 11:06 AM
Story continues below Advertisement
BSE पर जेफरीज ने खरीदारी करने की राय दी है। उन्होंने कहा कि इसमें 2,700 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं

BSE Share Price: बीएसई (BSE) के स्टॉक ने इस वर्ष 290 प्रतिशत की जबरदस्त तेजी दिखाई है। अब ये स्टॉक जेफरीज कवरेज के अंतर्गत आ गया है। विदेशी ब्रोकिंग फर्म को लगता है कि अगले वर्ष के लिए इसमें 24 प्रतिशत रैली देखने को मिल सकती है। जेफरीज को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024 में स्टॉक की आय में 150 प्रतिशत की वृद्धि होगी और वित्त वर्ष 26 में यह दोगुनी हो जाएगी। जेफरीज आकलन के अनुसार जीडीपी वृद्धि, जीडीपी के सापेक्ष में बढ़ते मार्केट कैपिटलाइजेशन और इक्विटी बाजारों में बढ़ती भागीदारी के कारण भारतीय एक्सचेंज एक बेहतर निवेश अवसर के रूप में सामने आ रहा है।

जेफरीज ने 27 नवंबर की रिपोर्ट में कहा, "इसके अलावा, सक्रिय और निष्क्रिय AMCs (एसेट मैनेजमेंट कंपनियों) के साथ-साथ छूट और फुल सर्विस ब्रोकर्स के बीच एक्सचेंज फीस में कमी आने के जोखिम से बचे हुए हैं।"

डेरिवेटिव में उछाल


जेफरीज ने डेरिवेटिव ट्रेडिंग में तेजी से दिख रही वृद्धि पर भी जोर दिया। आज डेरेवेटिव ट्रेडिंग एक्सचेंजों के लिए प्राथमिक रेवन्यू स्रोत बन गया है।

बीएसई लिमिटेड (BSE Ltd) ने मई में सेंसेक्स और बैंकेक्स एफएंडओ (Sensex and Bankex F&O) कॉन्ट्रैक्ट को फिर से शुरू करने की घोषणा की थी। जिसमें महीने-दर-महीने तेजी से वृद्धि देखी गई है। इन प्रोडक्ट्स के शुरू होने के कारण बीएसई डेरिवेटिव बाजार हिस्सेदारी पिछले छह महीने में बढ़कर 14 प्रतिशत हो गई है जो कि पहले 1 प्रतिशत से भी कम थी ।

जेफरीज ने कहा, "निरंतर वृद्धि और बेहतर मॉनेटाइजेशन से वित्त वर्ष 2025 में रेवन्यू में डेरिवेटिव आय की हिस्सेदारी बढ़कर 35 प्रतिशत हो जाएगी। जबकि वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में यह 2 प्रतिशत थी। डेरिवेटिव रैंप-अप के कारण ही अर्निंग और स्टॉक परफॉर्मेंस में इजाफा नजर आया है।"

डेरिवेटिव के अलावा

जेफरीज ने विविध रेवन्यू स्ट्रीम्स को भी हाईलाइट किया। ब्रोकेरज ने कहा कि बीएसई के स्थिर ग्रोथ सेगमेंट जैसे कैश इक्विटी (रेवन्यू मिक्स का 20 प्रतिशत) और म्यूचुअल फंड प्रोसेसिंग (रेवन्यू मिक्स का 10 प्रतिशत) को भी रेखांकित किया। ये सेगमेंट सेविंग्स फाइनेंशियलाइजेशन और निवेशकों की संख्या में विस्तार के मैक्रो टेलविंड से लाभान्वित हो रहे हैं।

कॉर्पोरेट सर्विसेस (मिक्स का 35 प्रतिशत) एक रिकरिंग फीस है। जबकि क्लीयरिंग और ट्रेजरी (25 प्रतिशत) हायर मार्केट एक्टिवटी से लाभान्वित हो रहे हैं।

जेफरीज ने निचले स्तर पर बीएसई में खरीदारी करने की राय दी है। उन्होंने कहा कि इसमें 2,700 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। अन्य अन्य स्टॉक्स की तुलना में स्टॉक का फॉरवर्ड पी/ई अनुपात तुलनात्मक रूप से कम है। ये संभावित रूप से आकर्षक निवेश अवसर का संकेत दे रहा है।

24 नवंबर को एनएसई पर स्टॉक 2.7 प्रतिशत बढ़कर 2,180 रुपये पर बंद हुआ।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।