एक्सपर्ट्स के BTST और STBT कॉल्स, कल 14 अगस्त को मार्केट खुलने के बाद इन स्टॉक्स में ट्रेडिंग से बनेगा पैसा

Ramco Cements पर JM Financial Services की सोनी पटनायक ने STBT कॉल सुझाया। उन्होंने कहा कि अगले हफ्ते कमाई के लिए Ramco Cements के शेयर में बिकवाली करनी चाहिए। इसमें 770 से 750 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। इसमें 790 रुपये के स्तर पर बिकवाली करना चाहिए। हालांकि इसमें 804 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाने की सलाह है

अपडेटेड Aug 13, 2024 पर 6:06 PM
Story continues below Advertisement
Marico पर prakashgaba.com के प्रकाश गाबा ने BTST कॉल देकर कहा इसमें इसमें 675 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    आज HDFC बैंक में दबाव से बाजार का सेंटीमेंट बिगड़ गया। इसकी वजह से निफ्टी बैंक में करीब 1.5% की गिरावट आई। सेंसेक्स, निफ्टी करीब 1% की गिरावट के साथ बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। हालांकि IT, फार्मा इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहे। सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में बिकवाली रही। निफ्टी के 50 में से 36 शेयरों में गिरावट दिखी। निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में गिरावट नजर आई। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कल इसमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम-

    prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का BTST कॉल - Marico

    प्रकाश गाबा ने कहा कि कल कमाई के लिए मैरिको के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा इसमें 651 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 675 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 650 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का STBT कॉल - Tata Steel


    श्रीकांत चौहान ने कल कमाई करने के लिए टाटा स्टील के शेयर में बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 148 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 152 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। अगले हफ्ते इसमें 137 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं।

    डीलिंग रूम्स में आज इस स्टील स्टॉक में हुई जोरदार बिकवाली, ऑटो सेक्टर के इस दिग्गज शेयर में डीलर्स हुए बेयरिश

    manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का STBT कॉल - SBI

    मानस जायसवाल ने कहा कि अगले हफ्ते कमाई के लिए एसबीआई के शेयर में बिकवाली करनी चाहिए। उन्होंने कहा इसमें 788 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 780 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 811 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    rachanavaidya.in की रचना वैद्य का STBT कॉल - ACC

    रचना वैद्य ने कल कमाई करने के लिए एसीसी के शेयर में बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 2305 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 2320 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। अगले हफ्ते इसमें 2270 से 2250 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं।

    JM Financial Services की सोनी पटनायक का STBT कॉल - Ramco Cements

    रचना वैद्य ने कल कमाई करने के लिए रैमको सीमेंट्स के शेयर में बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 790 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 804 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। अगले हफ्ते इसमें 770 से 7750 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।