Dealing Room Check: कॉनकॉल में मैनेजमेंट की कमजोर टिप्पणियों से आरती इंडस्ट्रीज 15% गिरकर वायदा का टॉप लूजर बना। मैनेजमेंट ने गाइडेंस के हिसाब से EBITDA हासिल होने पर संदेह जताया है। इसके पीछे-पीछे दूसरी केमिकल कंपनियों के शेयर भी 4-5% गिर गये। FY 25 सीजन के लिए सरकार एथेनॉल कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती है। न्यूज एजेंसी PTI के हवाले से खबर आई कि पेट्रोल के बाद अब डीजल में भी 5% एथेनॉल ब्लेंडिंग हो सकती है। इस खबर के बाद शुगर और एथेनॉल से जुड़ी कंपनियों में जोरदार तेजी नजर आई। बलरामपुर चीनी 5% उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। इधर डीलर्स ने आज वेदांता (VEDANTA) और हीरो मोटोकॉर्प (HERO MOTOCORP) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने मेटल सेक्टर के शेयर में मंदी करवाई है। डीलर्स ने वेदांता (VEDANTA) के शेयर में बिकवाली करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स की इस शेयर में STBT की सलाह यानी कि आज बेचने और कल खरीदने की सलाह दी है। डीलर्स का कहना है कि मेटल शेयरों में 2-3% की गिरावट संभव है। चीन के डाटा के बाद मेटल शेयरों में दबाव देखने को मिल सकता है।
दूसरे स्टॉक के रूप में डीलर्स ने आज ऑटो सेक्टर के शेयर में बेयरिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने हीरो मोटोकॉर्प (HERO MOTOCORP) के शेयर में बिकवाली करने की राय दी है। डीलर्स का कहना है कि इस शेयर में HNIs ने शेयर में बिकवाली की है। डीलर्स के मुताबिक ये शेयर 5150-5200 रुपये के लक्ष्य तक फिसल सकता है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)