बुधवार 14 अगस्त को इन स्टॉक्स में दिख सकता है जोरदार एक्शन, शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने लगाया दांव

Kotak Mahindra Bank के शेयर पर एफएंडओ सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह देते हुए rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने इसमें बिकवाली करने की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 1747 रुपये के लेवल पर बिकवाली करनी करनी चाहिए। Kotak Mahindra Bank के शेयर में 1730/1720 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें 1760 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

अपडेटेड Aug 13, 2024 पर 3:52 PM
Story continues below Advertisement
Capacite Infra पर मिडकैप सेगमेंट से Marketsmithindia के मयुरेश जोशी ने 340 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    बाजार में आज दबाव नजर आया। निफ्टी 200 प्वाइंट्स की गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आया। निफ्टी बैंक में बिकवाली ज्यादा देखने को मिली। आज मिडकैप, स्मॉलकैप की भी पूरी तेजी गायब नजर आई। MSCI से फंड्स की ओर से अनुमान से कम खरीदारी की उम्मीद से HDFC बैंक में मुनाफावसूली देखने को मिली। ये दिग्गज शेयर करीब 3% फिसल गया। वहीं MSCI की ओर से रोक हटाने से चुनिंदा अदाणी ग्रुप शेयरों में तेजी देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने आरईसी, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस और कैपासिट इंफ्रा के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

    JM Financial की सोनी पटनायक का सस्ता ऑप्शनः REC

    JM Financial की सोनी पटनायक ने कहा कि आरईसी के स्टॉक में अगस्त की एक्सपायरी वाली पुट खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 550 के स्ट्राइक वाली पुट 10.40 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 13/16 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 6 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

    rachanavaidya.in की रचना वैद्य का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Kotak Mahindra Bank Future


    rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से कोटक महिंद्रा बैंक बैंक के स्टॉक में बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 1730/1720 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 1760 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 1747 रुपये के लेवल पर बिकवाली करनी चाहिए।

    Prabhudas Lilladher के 3 एफएंडओ कॉल्स निवेशकों को करेंगे मालामाल, Coal India का सस्ता ऑप्शन देगा बड़ा मुनाफा

    manasjaiswal.com का मानस जायसवाल का चमत्कार शेयरः Bajaj Finance

    manasjaiswal.com का मानस जायसवाल ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में बजाज फाइनेंस पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 6480 रुपये के स्तर पर बिकवाली कर सकते हैं। इसमें 6560 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 6350 रुपये के लेवल तक जा सकता है।

    Marketsmithindia के मयुरेश जोशी का मिडकैप फंडा स्टॉकः Capacite Infra

    Marketsmithindia के मयुरेश जोशी ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज कैपासिट इंफ्रा के स्टॉक में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें 340 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।