बजट 2023: बजट के दिन इन 20 शेयरों में दिखेगा एक्शन, ट्रेड लेकर इनवेस्टर्स और ट्रेडर्स कर कर सकते हैं दमदार कमाई
बजट 2023: DABUR के शेयर पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उन्होंने इस स्टॉक के बारे में कहा कि बजट 2023 में ग्रामीण, किसानों की आय बढ़ाने पर फोकस रहने की संभावना है। सरकार द्वारा अबके बजट में किसान सम्मान निधि बढ़कर 8000 प्रति किसान किये जाने की उम्मीद है। बजट में MGNREGA का दायरा भी बढ़ाये जाने की उम्मीद है
Budget 2023:आज 1 फरवरी को देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारामण मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम फुल बजट सदन में पेश करेंगी। बजट 2023 में रोजगार के मोर्चे पर बड़े ऐलान संभव हैं। नौकरीपेशा, मिडिल क्लास के लिए खास ऐलान किये जाने की संभावना है। वित्तमंत्री बजट में टैक्स रियायत देकर नौकरीपेशा वर्ग को खुश कर सकती हैं। नई इनकम टैक्स रिजीम में बदलाव किये जाने की संभावना है। टैक्स दरों में कटौती मुमकिन हैं जबकि कैपिटल गेन्स टैक्स में बदलाव किया जा सकता है। आज के बजट से शेयर बाजार में किन स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिल सकता है। उसके मुताबिक सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में ट्रेडर्स और निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं।
बजट में ग्रामीण, किसानों की आय बढ़ाने पर जोर संभव है। किसान सम्मान निधि बढ़कर 8000/किसान होने की उम्मीद है। बजट में MGNREGA का दायरा भी बढ़ने की उम्मीद है
2-HUL (Green)
बजट में ग्रामीण, किसानों की आय बढ़ाने पर जोर संभव है। किसान सम्मान निधि बढ़कर 8000/किसान होने की उम्मीद है। बजट में MGNREGA का दायरा भी बढ़ने की उम्मीद है
3-SIEMENS (Green)
बजट में हाईटेक कैपिटल खर्चों में बढ़ोतरी की उम्मीद है। बजट में सरकार रेलवे में निवेश को और बढ़ा सकती है
4-ABB (Green)
बजट में हाईटेक कैपिटल खर्चों में बढ़ोतरी की उम्मीद है। बजट में सरकार रेलवे में निवेश को और बढ़ा सकती है
5-PTC INDUSTRIES (Green)
बजट में आत्मनिर्भर भारत के तहत डिफेंस के लिए बड़े ऐलान संभव हैं। बजट में डिफेंस क्षेत्र को आधुनिक बनाने पर भी जोर दिये जाने की उम्मीद है
6-DATA PATTERNS (Green)
बजट में आत्मनिर्भर भारत के तहत डिफेंस के लिए बड़े ऐलान संभव हैं। बजट में डिफेंस क्षेत्र को आधुनिक बनाने पर भी जोर दिये जाने की उम्मीद है
7-STAR HEALTH (Green)
सरकार बजट में हेल्थ सेक्टर में निवेश को बढ़ा सकती है। हेल्थ इंश्योरेंस का दायरा बढ़ाने पर भी फोकस हो सकता है
8-ICICI LOMBARD (Green)
सरकार बजट में हेल्थ सेक्टर में निवेश को बढ़ा सकती है। हेल्थ इंश्योरेंस का दायरा बढ़ाने पर भी फोकस हो सकता है
9-MMTC (Red)
बजट में चालू खाता घाटा कम करने पर सरकार का जोर संभव है। CAD कम करने के लिए गोल्ड इंपोर्ट पर सख्ती की आशंका है
10- TITAN (RED)
बजट में चालू खाता घाटा कम करने पर सरकार का जोर संभव है। CAD कम करने के लिए गोल्ड इंपोर्ट पर सख्ती की आशंका है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )