Budget 2023: बाजार में आज तेज उतार-चढ़ाव दिखाई दे रहा है। इसकी वजह से बाजार में दबाव नजर आ रहा है। निफ्टी 17600 के करीब पहुंच गया है जबकि बैंक निफ्टी भी सुस्त दिखाई दे रहा है। बाजार पर दिग्गज स्टॉक्स HUL, पावर ग्रिड, L&T और HDFC बैंक दबाव बना रहे हैं। अडानी ग्रुप के चुनिंदा शेयरों में रिकवरी का मूड दिखाई दिया है। अडानी एंटरप्राइजेज और अंबुजा 5% से ज्यादा चढ़े हैं। बाजार में वोलैटिलिटी के बीच चार दिग्गज एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए चार ट्रेड सुझाये हैं। इन ट्रेड को बजट के पहले लेने से इसमें अच्छा एक्शन नजर आ सकता है। सीएनबीसी-आवाज़ के चार का चौका में सच्चितानंद उत्तेकर, चंदन तापड़िया, राहुल शर्मा और अभिषेक अग्रवाल ने कमाई करने के लिए एक-एक ट्रेड सुझाये हैं।
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Bajaj Auto
सच्चितानंद उत्तेकर ने Bajaj Auto के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें फरवरी के एक्सपायरी वाली 4000 के स्ट्राइक वाली पुट खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 151 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 255 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 105 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
राहुल शर्मा ने ITC पर खरीदारी करने को कहा। उन्होंने कहा कि ITC में 350 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 370 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 340 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Persistent System
चंदन तापड़िया ने Persistent System पर खरीदारी करने को कहा। उन्होंने कहा कि Persistent System में 4640 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 4750 - 4800 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 4550 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः UCO Bank
अभिषेक अग्रवाल ने मिडकैप सेगमेंट से UCO Bank का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि UCO Bank के स्टॉक में मिड से लॉन्ग टर्म के नजरिये से 28 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में 34 से 35 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )