Get App

शेयरों से मुनाफे पर टैक्स बढ़ाने से मार्केट को कितना झटका? एक्सपर्ट का ये है रुझान

Tax hike good signal: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट में लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स पर टैक्स की दर को 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया। इसके अलावा शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन्स को भी 15 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया। मार्केट को इसका झटका तगड़ा लगा और बिकवाली होने लगी। हालांकि एक्सपर्ट को मार्केट में अभी भी बुलिश संकेत मिल रहा है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 23, 2024 पर 6:04 PM
शेयरों से मुनाफे पर टैक्स बढ़ाने से मार्केट को कितना झटका? एक्सपर्ट का ये है रुझान
एक्सपर्ट के मुताबिक सुजलॉन एनर्जी आज अपर सर्किट पर चला गया क्योंकि इसके नतीजे बेहतर आए हैं तो ऐसे में जहां भी कंपनियां कमाई करेंगी, वहां ग्रोथ है और मार्केट उसी तरफ बढ़ेगा।

Tax hike good signal: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट में कैपिटल गेन पर टैक्स की दरों में इजाफा कर दिया है। मार्केट को इसका झटका तगड़ा लगा और बिकवाली होने लगी। हालांकि स्टालियन एसेट के फाउंडर अमित जेसवानी को मार्केट में अभी भी बुलिश संकेत मिल रहा है। हालांकि वह भी कैपिटल गेन्स टैक्स में बढ़ोतरी से निराश हैं लेकिन उनका कहना है कि वह इससे ढेर सारे पैसे बना रहे हैं तो थोड़ा और पैसे टैक्स के रूप में दे देंगे। तो फिर पॉजिटिव क्या है? इसे लेकर अमित का कहना है कि टैक्स हाइक को मार्केट ने अच्छे से संभाला है और यह बुलिश संकेत हैं।

क्यों लग रहा मार्केट में बुलिश संकेत?

अमित का कहना है कि अगर सुबह उनसे पूछा जाता कि शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स को बढ़ाकर 15 फीसदी से 20 फीसदी कर दिया जाए तो क्या होगा, इस पर वह यही जवाब देते कि मार्केट दो से तीन फीसदी टूट जाएगा। हालांकि आज मार्केट लगभग फ्लैट रहा यानी कि इस बुरी खबर पर भी मार्केट निगेटिव रूप से प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है यानी कि मार्केट बुलिश है।

फिर किससे बात से तय होगी मार्केट की चाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें