Tax hike good signal: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट में कैपिटल गेन पर टैक्स की दरों में इजाफा कर दिया है। मार्केट को इसका झटका तगड़ा लगा और बिकवाली होने लगी। हालांकि स्टालियन एसेट के फाउंडर अमित जेसवानी को मार्केट में अभी भी बुलिश संकेत मिल रहा है। हालांकि वह भी कैपिटल गेन्स टैक्स में बढ़ोतरी से निराश हैं लेकिन उनका कहना है कि वह इससे ढेर सारे पैसे बना रहे हैं तो थोड़ा और पैसे टैक्स के रूप में दे देंगे। तो फिर पॉजिटिव क्या है? इसे लेकर अमित का कहना है कि टैक्स हाइक को मार्केट ने अच्छे से संभाला है और यह बुलिश संकेत हैं।