Battery Stocks: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय Budget 2025 में बैटरी और पावर स्टोरेज सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए कुछ अहम उपायों की घोषणा की। इस खबर का असर एक्साइड इंडस्ट्रीज (Exide Industries), अमारा राजा एनर्जी (Amara Raja Energy) और HBL पावर सिस्टम्स (HBL Power Systems) जैसी कंपनियों के शेयरों में देखने को मिला। एक्साइड इंडस्ट्रीज के शेयर 6.53 फीसदी की बढ़त के साथ 383.60 रुपये के भाव पर बंद हुए। इसके अलावा, अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी का शेयर 4.84 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है।
Budget 2025 में वित्त मंत्री ने क्या कहा?
वित्त मंत्री ने बजट 2025 की घोषणा के दौरान कहा, "कोबाल्ट पाउडर और वेस्ट, लिथियम-आयन बैटरी का स्क्रैप, सीसा, जिंग और 12 अन्य अहम मिनरल्स को बेसिक कस्टम ड्यूटी (बीसीडी) से छूट दी जाएगी।" इसके अलावा, उन्होंने कहा कि ईवी बैटरी मैन्युफैक्चरिंग के लिए 35 अतिरिक्त सामान और मोबाइल फोन बैटरी मैन्युफैक्चरिंग के लिए 28 अतिरिक्त सामान छूट प्राप्त कैपिटल गुड्स की लिस्ट में जोड़े जाएंगे। इस कदम का मकसद इलेक्ट्रिक व्हीकल और मोबाइल फोन में एक अहम कंपोनेंट लिथियम-आयन बैटरी के घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देना है।
EV इंडस्ट्री ने फैसले का किया स्वागत
ग्रांट थॉर्नटन इंडिया के पार्टनर और वाहन और ईवी इंडस्ट्री के हेड साकेत मेहरा ने कहा कि लिथियम पर सीमा शुल्क में कमी से भारत में लिथियम-आयन बैटरी के निर्माण के लिए लागत में काफी कमी आएगी। इससे देश के उभरते इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।
EV इंडस्ट्री ने केंद्रीय बजट में लोकल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने और बैटरी पर कस्टम ड्यूटी पर छूट का स्वागत किया। Raptee के को-फाउंडर और CEO दिनेश अर्जुन इसे ईवी को और अधिक किफायती बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानते हैं। उन्होंने कहा, "ईवी की लागत में बैटरी का हिस्सा 30-40 फीसदी होता है। छूट घरेलू बैटरी निर्माण में निवेश को बढ़ावा देगी, जिससे ईवी सभी सेगमेंट में अधिक एक्सेसेबल हो जाएगा।"
बजट का उद्देश्य लिथियम-आयन बैटरी रीसाइक्लिंग को बढ़ावा देकर बैटरी आयात पर भारत की निर्भरता को कम करना भी है। BatX एनर्जीज के को-फाउंडर और CEO उत्कर्ष सिंह ने कहा, "बैटरी स्क्रैप के कम लागत वाले प्रोसिसिंग को सक्षम करने से भारत सर्कुलर इकोनॉमी में ग्लोबल लीडर के रूप में स्थापित होगा। यह 'मेक इन इंडिया' पहल और हाल ही में स्वीकृत क्रिटिकल मिनरल मिशन के साथ पूरी तरह से मेल खाता है।"
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।