Union Budget 2025 : ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए अब RBI को भी कदम उठाने चाहिए। ऐसा कहना है MOFSL के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल का। साथ ही रामदेव अग्रवाल ने ये भी की RBI की मॉनेटरी पॉलिसी काफी अहम होगी। सरकार का फोकस 7 फीसदी GDP ग्रोथ हासिल करने पर है। 7 फीसदी ग्रोथ नहीं आने पर थोड़ी दिक्कतें आएंगी। ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए RBI को भी कदम उठाने चाहिए। अगर क्रेडिट फ्लो नहीं सुधरा तो दिक्कतें ज्यादा होंगी। बजट पर बात करते हुए रामदेव जी ने कहा कि यह बजट काफी बेहतरीन है। बजट में कंजम्पशन को बूस्ट दिया गया है। यह बजट ओवरऑल पॉजिटिव है।
कैपेक्स के नंबर को बाजार ने निगेटिव लिया है,आप इसे कैसा देख रहे है? इसके जवाब में रामदेव ने कहा कि पिछले साल का कैपेक्स बजट ही हासिल नहीं हुआ। बजट से अब कंजम्पशन को अच्छा बूस्ट मिलेगा। पिछले कुछ साल के कंजम्पशन में स्लोडाउन था। 12 लाख तक इनकम टैक्स नहीं लगाने का फैसला सही है।
QUICK कॉमर्स के लिए बजट में 2 बड़े पॉजिटिव न्यू आई, क्या यहां से क्वीक कॉमर्स में निवेश कर सकते है? इसके जवाब में रामदेव अग्रवाल ने कहा कि QUICK कॉमर्स में तेजी का अंदाजा लगाना मुश्किल है। बजट से QUICK कॉमर्स के लिए पॉजिटिव संकेत है। उन्होंने आगे की बजट से अर्निंग में कितना सपोर्ट मिलेगा कहना मुश्किल है। तीसरी किमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं। वित्त वर्ष 20 25-26 के लिए ग्रोथ का अनुमान 12 फीसदी तक संभव है।
क्या आपको लगता है कि RBI रेट कटौती कर सकता है? इस सवाल के जवाब में रामदेव अग्रवाल ने कहा कि बजट से मिडिल क्लास के लिए ट्रेंड सेट किया । आगे मॉनेटरी पॉलिसी में भी राहत मिलने की उम्मीद है। RBI रेट कटौती कर सकता है। उन्होंने आगे कहा कि जनवरी के ऑटो नंबर अच्छे दिख रहे हैं, अब कुछ सेक्टर में टर्नअराउंड स्टोरी देख सकते हैं। रूरल कंजम्पशन में लगातार रिकवरी दिख रही है। अर्बन कंजम्पशन में भी अब रिकवरी की उम्मीद है। अगले कुछ साल कंजम्पशन से जुड़े सेक्टर के होंगे।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।