Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज एक फरवरी को बजट में कई बड़े ऐलान किए हैं। इस बजट में इनकम टैक्स पर मिडिल क्लास के लिए बडी राहत की घोषणा की गई है। इस खबर के बाद आज ट्रैवल एंड टूरिज्म सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में तगड़ा उछाल देखने को मिला है। निफ्टी इंडिया टूरिज्म इंडेक्स की बात करें तो यह 2.75 फीसदी की बढ़त के साथ 8,684.80 के स्तर पर पहुंच गया है। जिन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई उनमें वेस्टलाइफ़ फ़ूडवर्ल्ड (9.86%), सैफायर फ़ूड्स इंडिया (9.63%), ईजी ट्रिप प्लानर्स (8.07%), देवयानी इंटरनेशनल (6.91%) जैसे शेयर शामिल हैं।