ITC Share Price: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 1 फरवरी को संसद में आम बजट 2025 पेश करेंगी। इस दौरान शेयर बाजार में निवेशकों की जिन स्टॉक्स पर सबसे अधिक नजरें होंगी, उनमें से एक स्टॉक आईटीसी लिमिटेड (ITC Ltd) का होगा। यह कंपनी सिगेटर से लेकर होटल बिजनेस में मौजूद है। इस बार बजट में सिगरेट पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाए जाने की उम्मीद की जा रही है। यह उम्मीदें इसलिए भी ज्यादा हैं क्योंकि पिछले तीन सालों में सरकार ने सिगरेट पर कोई एक्साइज ड्यूटी नहीं बढ़ाया है। ITC लिमिटेड, देश की सबसे बड़ी सिगरेट कंपनी है।
मार्केट एनालिस्ट्स का मानना है कि सिगरेट के एक्साइज ड्यूटी में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है। अगर यह बढ़ोतरी होती है तो यह खबर शेयर के लिए नेगेटिव साबित होता है।
फिलहाल 65 मिमी तक की लंबाई वाली सिगरेट पर एक्साइज ड्यूटी की दर 5 रुपये प्रति 1,000 स्टॉक है।70 मिमी से लेकर 75 मिमी के बीच फिल्टर सिगरेट पर भी यही दर लागू होता है। इसके अलावा सिगरेट पर एक एक नेशनल कलैमिटीम कंटीजेंसी ड्यूटी (NCCD) भी लगती है, जो 2023 से लागू है और यह ₹230 से लेकर ₹850 प्रति 1,000 स्टिक तक है।
हालांकि यह भी दिलचस्प तथ्य है कि 2017 से अब तक यानी पिछले 8 बजट के दिन ITC लिमिटेड के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। 2017 से अब तक, ITC के शेयरों में बजट के दिन 2% से लेकर 10% तक की इंट्राडे उछाल देखने को मिली है।
पिछले साल 2024 में बजट के दौरान ITC का शेयर 1.4% तक उछला था, जो पिछली 8 सालों में बजट के दिन इसकी सबसे कम उछाल है। ITC के शेयरों के लिए सबसे अच्छा बजट 2020 का रहा है, जब यह इंट्राडे में 2020 तक उछल गया था। नीचे चार्ट में आप इसे विस्तार से देख सकते हैं-
आईटीसी के शेयर हाल ही में अपने होटल बिजनेस के डीमर्जर यानी विभाजन के बाद से चर्चा में रहे हैं। आईटीसी होटल्स लिमिटेड के शेयरों में अब कारोबार भी शुरू हो गया है। ITC के शेयर को कवर करने वाले 40 एनालिस्ट्स में से 34 ने इस शेयर पर "Buy" रेटिंग दी है। इनमें से चार ने "होल्ड" और दो ने शेयर पर "Sell" की रेटिंग दी है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।