Budget Day 1 फरवरी को इन स्टॉक्स में दिख सकती है तेजी, क्या ये शेयर हैं आपके पोर्टफोलियों में, अभी चेक करें

BEL पर prakashgaba.com के प्रकाश गाबा ने BTST कॉल सुझाया। उन्होंने कहा कि खरीदारी को कमाई के लिए BEL के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 300 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा इसमें 292 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। हालांकि इसमें 290 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

अपडेटेड Jan 31, 2025 पर 7:02 PM
Story continues below Advertisement
Hudco पर Arihant Capital की कविता जैन ने BTST कॉल देते हुए कहा कि इसमें 236 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं

BTST/STBT Calls for Budget Day : आम बजट से पहले आज शुक्रवार 31 जनवरी को बाजार में शानदार तेजी रही। सेंसेक्स, निफ्टी करीब 1% की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे। सेंसेक्स 741 प्वाइंट चढ़कर 77 हजार 501 पर बंद हुआ। निफ्टी 259 प्वाइंट चढ़कर 23 हजार 508 पर बंद हुआ। इसके साथ ही मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी तेजी दिखी। सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी नजर आई। निफ्टी के 50 में से 43 शेयरों में तेजी देखने को मिली। निफ्टी बैंक के 12 में से 9 शेयरों में तेजी नजर आई। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का BTST कॉल - BEL

प्रकाश गाबा ने शनिवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए बीईएल में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 292 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 300 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 290 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का BTST कॉल - Asian Paints


मानस जायसवाल ने शनिवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए एशियन पेंट्स में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 2308 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 2365 रुपये तक लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 2284 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी।

www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का BTST कॉल - Trent

राजेश सातपुते ने शनिवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए ट्रेंट में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 5748 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 6000-6100 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 5700 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

Technical View: बजट के दिन 1 फरवरी को रह सकती है हाई वोलैटिलिटी, निफ्टी की Feb series की 23,500 के ऊपर रही शुरुआत

Arihant Capital की कविता जैन का BTST कॉल - Hudco

कविता जैन ने शनिवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए हुडको में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 229 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 236 रुपये के अपसाइड लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 224 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

JM Financial की सोनी पटनायक का BTST कॉल - Havells

सोनी पटनायक ने शनिवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए हैवेल्स में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1570 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1585-1590 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 1560 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

Sunil Gupta

Sunil Gupta

First Published: Jan 31, 2025 7:02 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।