Credit Cards

Technical View: बजट के दिन 1 फरवरी को रह सकती है हाई वोलैटिलिटी, निफ्टी की Feb series की 23,500 के ऊपर रही शुरुआत

Progressive Shares के आदित्य गग्गर ने कहा कि निफ्टी ने एक मजबूत बुलिश कैंडल के साथ अपने फॉलिंग वेज फॉर्मेशन ब्रेकआउट की पुष्टि की है। लेकिन कल यूनियन बजट की घोषणा के साथ बाजार में हाई वोलैटिलिटी देखने को मिल सकती है। इसमें निचले स्तर पर 23,400 पर सपोर्ट और उच्च स्तर पर 23,740-23,860 पर रेजिस्टेंस दिख सकता है

अपडेटेड Jan 31, 2025 पर 5:59 PM
Story continues below Advertisement
निफ्टी में टाटा कंज्यूमर, ट्रेंट, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, नेस्ले इंडिया, एलएंडटी के शेयर प्रमुख गेनर्स स्टॉक्स रहे। जबकि भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, अपोलो हॉस्पिटल्स, जेएसडब्ल्यू स्टील लूजर्स स्टॉक्स रहे

Technical View: निफ्टी इंडेक्स फरवरी सीरीज के पहले दिन मजबूत नोट पर बंद हुआ। शुक्रवार 31 जनवरी को लगातार चौथे सत्र में सभी सेक्टर्स में खरीदारी के कारण इंडेक्स में बढ़त जारी रही। पॉजिटिव वैश्विक संकेतों के बीच, इंडेक्स 23300 के आसपास खुला और दिन चढ़ने के साथ बढ़त बढ़ाते हुए 23,550 के करीब पहुंच गया। हालांकि बाद में कुछ मुनाफावसूली भी देखने को मिली। लेकिन इसके बावजूद इंडेक्स दिन के उच्चतम स्तर के करीब बंद हुआ। निफ्टी 258.90 अंक या 1.11 प्रतिशत बढ़कर 23,508.40 पर बंद हुआ।

निफ्टी पर सबसे अधिक बढ़ने वाले शेयरों में टाटा कंज्यूमर, ट्रेंट, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, नेस्ले इंडिया, एलएंडटी के शेयर शामिल रहे। जबकि सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, अपोलो हॉस्पिटल्स, जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर शामिल रहे।

कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एनर्जी, रियल्टी, ऑयल एंड गैस, एफएमसीजी इंडेक्सेस में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी रही। इसके साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। वहीं दूसरी तरफ ऑटो, आईटी, मीडिया, मेटल, पीएसयू बैंक में 1-1.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी नजर आई।


निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 1.89 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स 2.1 प्रतिशत चढ़ा।

डीलर्स ने जल्दी कमाई के लिए आज एविएशन और फाइनेंस सेक्टर के दो शेयरों में कराई बंपर बाईंग, जानें कितना उछलेंगे दोनों स्टॉक्स

कल 1 फरवरी को कैसा रह सकता है बाजार का हाल

Progressive Shares के आदित्य गग्गर ने कहा "महीने का आखिरी दिन तेजड़ियों का रहा। शुरुआत से ही इंडेक्स ऊपर की ओर बढ़ा और नियमित अंतराल पर 258.90 अंकों की बढ़त के साथ 23,508.40 पर बंद हुआ। ऊर्जा और एफएमसीजी के साथ सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए। प्रमुख आउटपरफॉर्मर होने के नाते मिड और स्मॉलकैप सेक्टर में 1.89% और 2.11% की बढ़ोतरी हुई। ये फ्रंटलाइन इंडेक्स से आगे निकल गये।''

"एक मजबूत बुलिश कैंडल के साथ, इंडेक्स ने अपने फॉलिंग वेज फॉर्मेशन ब्रेकआउट की पुष्टि की है। लेकिन कल यूनियन बजट की घोषणा के साथ बाजार में हाई वोलैटिलिटी देखने को मिल सकती है।"

उन्होंने कहा, "निचले स्तर पर 23,400 पर सुरक्षित होने के साथ इंडेक्स का अंडरटोन पॉजिटिव रहेगा। जबकि उच्च स्तर पर, 23,740-23,860 को एक मजबूत रेजिस्टेंस जोन माना जाएगा।"

बैंक निफ्टी इंडेक्स ने भी लगातार चौथे सत्र में रैली को आगे बढ़ाया। इंडेक्स दिन के उच्चतम स्तर 49,674.80 पर पहुंच गया। ये 0.56 प्रतिशत ऊपर 49,587.20 पर बंद हुआ।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।