Dealing Room Check: - बजट में इन्फ्रा पर खर्च बढ़ने और L&T की शानदार ऑर्डरबुक से कैपिटल गुड्स में जोश देखने को मिला। इंडेक्स करीब चार परसेंट चढ़ा। L&T 4% दौड़ गया। वहीं सुप्रीम, एस्ट्रल और BHEL के शेयर भी 3 से 5% चढ़े। इसके साथ ही ऑटो FMCG, और रियल्टी शेयरों में भी रौनक देखने को मिली। नेस्ले ने अनुमान के करीब नतीजे पेश किये। मुनाफे में 5% की बढ़त रही। इसकी वजह से शेयर में 5 परसेंट से ज्यादा का उछाल नजर आया। Q3 नतीजों के बाद टाटा कंज्यूमर में भी रौनक देखने को मिली। शेयर करीब 6% ऊपर कारोबार करता नजर आया। इसके साथ ही अच्छे रिजल्ट के बाद नवीन फ्लोरीन में भी जोरदार तेजी रही। इसमें 6% का उछाल देखने को मिला। इधर डीलर्स ने आज इंटरग्लोब एविएशन (INTERGLOBE AVIATION) और एसबीआई कार्ड्स (SBI CARDS) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
इंटरग्लोब एविएशन (INTERGLOBE AVIATION)
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने एविएशन सेक्टर के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने इंटरग्लोब एविएशन (INTERGLOBE AVIATION) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में शॉर्ट कवरिंग हुई है। इसका OI 9% घटा है। डीलर्स ने स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है। डीलर्स का कहना है कि शेयर में फरवरी फ्यूचर्स में 4350-4400 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
एसबीआई कार्ड्स (SBI CARDS)
दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज फाइनेंस सेक्टर के शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने एसबीआई कार्ड्स (SBI CARDS) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स के मुताबिक घरेलू फंड्स की शेयर में खरीदारी हुई है। डीलर्स की इस स्टॉक में BTST रणनीति अपनाने की सलाह है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में 785-795 रुपये तक लक्ष्य दिख सकते हैं।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)