Budget Impact: शनिवार, 1 फरवरी को मत्स्य पालन सेक्टर (fisheries sector) पर यूनियन बजट 2025 (Union Budget 2025) की मुख्य घोषणाओं का तत्काल प्रभाव देखने को मिला। बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा की गई घोषणाओं के चलते एपेक्स फ्रोजन फूड्स लिमिटेड (Apex Frozen Foods Ltd) के शेयरों में 7 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई। आज सुबह 11:40 बजे एपेक्स फ्रोजन फूड्स लिमिटेड के शेयर 5.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 258.70 पर कारोबार करते नजर आये। यूनियन बजट में मत्स्य पालन क्षेत्र के लिए अपनी प्रमुख घोषणा में भारतीय विशिष्ट आर्थिक क्षेत्रों (Indian exclusive economic zones) और समुद्रों से मत्स्य पालन का उल्लेख किया गया है। इसमें अंडमान और लक्षद्वीप द्वीपों पर विशेष फोकस रखने पर जोर देने को कहा गया।
बजट के दौरान की घोषणा में, ब्याज छूट योजना में संशोधन का ऐलान किया गया। इसमें लोन लिमिट पर एक प्रमुख निर्णय किया गया। वित्त मंत्री ने कहा कि किसानों और मछुआरों के लिए इस लोन लिमिट को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया जाएगा।
भारत का seafood exports का मूल्य 60,000 करोड़
वर्तमान में, भारत के समुद्री खाद्यपदार्थ निर्यात (seafood exports) का मूल्य 60,000 करोड़ रुपये है। ऐसा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया है। भारत मछली उत्पादन और जलीय कृषि (aquaculture) में दूसरे स्थान पर है।
गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण पिछले कुछ समय से जलीय कृषि क्षेत्र का वित्तीय प्रदर्शन काफी सुस्त रहा था। जबकि पिछले साल एपेक्स फ्रोजन फूड्स को ऑपरेटिंग मार्जिन के मोर्चे पर गिरावट का सामना करना पड़ा था। यूनियन बजट में घोषित मौजूदा योजनाएं और प्रोत्साहन आगे चलकर इस कंपनी के शेयरों के लिए कुछ बूस्टर के रूप में काम करेंगे।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)