Budget Stocks: बजट के बाद किन थीम वाले शेयरों से पैसा बन सकता है, इस स्टोरी में आज हम इसी बारे में बात करेंगे। ग्रामीण इलाकों में खपत को बढ़ावा देने से लेकर स्पेस टेक्नोलॉजी तक, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक संतुलित बजट पेश किया है। हालांकि कैपिटल गेन टैक्स जैसे कुछ मोर्चों पर उन्होंने झटका भी दिया। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि कम से कम 6 ऐसे सेक्टर्स हैं, जो बजट के बाद स्टॉक मार्केट में छाए रह सकते हैं। आइए इन्हें एक-एक कर समझते हैं।
सरकार ने बजट में सोने-चांदी पर बेसिक कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान किया। हालांकि साथ ही दूसरे इनवेस्टमेंट्स पर टैक्स बढ़ा दिया। इससे सोने में निवेश करना अब पहले से अधिक आकर्षक हो गया है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसके चलते ज्वैलरी सेगमेंट को फायदा हो सकता है। क्वांट म्यूचुअल फंड के चिराग मेहता ने कहा कि सरकार ने सोने पर कस्टम ड्यूटी को 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दिया है। इससे सोने की कीमतों में गिरावट आएगी और गोल्ड मार्केट में खरीदारी है। इनसे जिन स्टॉक्स को फायदा हो सकता है, उसमें मुख्य रूप से टाइटन, मणप्पुरम फाइनेंस, और कल्याण ज्वेलर्स शामिल हैं।
सरकार ने ग्रामीण इलाकों में इंफ्रास्ट्रक्चर और खपत को बढ़ाने के लिए बजट में 2.66 लाख करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है। आनंद राठी एडवाइजर्स के समीर बहल का कहना है कि MSME और ग्रामीण विकास पर ध्यान देने से मांग और खपत में तेजी आएगी। इससे FMCG कंपनियों के शेयर ऊपर जा सकते हैं। एक्सपर्ट्स ने इस सेक्टर में गोदरेज एग्रोवेट, एचयूएल, और डाबर के स्टॉक को चुना है।
3. पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर (Power & Infrastructure)
बजट में सरकार ने एनर्जी सिक्योरिटी और ट्रांसमिशन पर भी काफी जोर दिया है। हालांकि कोई नई योजना का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि मौजूदा पॉलिसियों के जारी रहने और आने वाले दिनों में नई घोषणाओं से इस सेक्टर को बढ़ावा मिल सकता है। ब्रोकरेज फर्म रूपीटिंग के सागर लेले ने कहा कि इस समय पावर ग्रिड के ट्रांसफार्मेशन पर काफी जोर है। इसके चलते मीटर, मेजरमेंट सिस्टम, ट्रांसमिशन लाइन और पूरी ग्रिड को स्मार्ट बनाने से जुड़े कार्य हो रहे हैं। ये सभी लंबी अवधि के निवेश हैं। उन्होंने कहा कि वह इस सेक्टर में Hitachi Energy पर काफी बुलिश हैं, जो स्मार्ट ग्रिड परियोजनाओं पर काम कर रही है।
4. स्किल डेवलपमेंट (Skill Development and Job Creation)
स्किल डेवलपमेंट का सीधा जुड़ाव नई नौकरियां पैदा करने से हैं। HDFC सिक्योरिटीज के दीपक जसानी का मानना है कि जो कंपनियां नई नौकरियां पैदा कर रही हैं, या लोगों को नए कौशल सिखा रही हैं, वे बेहतर प्रदर्शन करेंगी। उन्होंने इस सेगमेंट में क्वेस्ट कॉर्प, एनआईआईटी, और वेरांडा लर्निंग जैसीं कंपनियां चुनीं।
5. वित्तीय सेवाएं (Financial Services)
प्रॉपर्टी के लेनदेन से इंडेक्सेशन का लाभ हटा लिया गया है, इससे निवेशक अब स्टॉक मार्केट की ओर शिफ्ट हो सकते है। आनंद राठी के सागर बहल के मुताबिक, लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन टैक्स यानी LTCG दरों के बढ़ने के बावजूद स्टॉक मार्केट में निवेश बढ़ेगा। इसके एंजल वन जैसे स्टॉक को फायदा हो सकता है।
6. किफायती आवास (Affordable Housing)
सरकार का इस थीम पर फोकस बना हुआ है। सागर लेले के मुताबिक प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के चलते कंस्ट्रक्शन सामग्रियों की मांग को बढ़ावा मिलता रहेगा। इससे जिन कंपनियों को लाभ मिल सकता है, उसमें एस्ट्रल, एपीएल अपोलो शामिल हैं।
इन सबके अलावा स्पेस टेक्नोलॉजी और वेस्ट मैनेजमेंट का थीम भी काफी तेजी से उभरता हुआ दिख रहा है। हालांकि अभी ये शुरुआती चरण में हैं, लेकिन लंबी अवधि में ये थीम डिफेंस और वाटर मैनेजमेंट कंपनियों के लिए लाभदायक हो सकते हैं। इस सेक्टर की प्रमुख कंपनियां हैं- वीए टेक वाबग और एंथनी वेस्ट मैनेजमेंट।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।