Get App

Budget 2024 के ऐलानों से इन कंपनियों को होगा फायदा, शेयरों में दिख सकती है तेजी

Budget 2024: शेयर बाजार निवेशकों को Budget 2024 में बड़ा झटका लगा है। सरकार ने LTCG और STCG टैक्स को बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसका असर आज शेयर बाजार में भी देखने को मिला और यह गिरावट के साथ बंद हुआ है। यहां एक्सपर्ट्स ने बताया है कि आज के बजट से किन शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है

अपडेटेड Jul 23, 2024 पर 9:48 PM
Story continues below Advertisement
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 23 जुलाई को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया।

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 23 जुलाई को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया। इस दौरान, कृषि, रोजगार, सोने और चांदी के इंपोर्ट ड्यूटी में कमी सहित कई अन्य घोषणाएं की गई। सरकार ने लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन और शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन पर लगने वाले टैक्स को बढ़ा दिया है। इसके चलते आज बाजार में गिरावट भी देखी गई। अब शेयर बाजार के निवेशक जानना चाहते हैं कि बजट की तमाम घोषणाओं से किन स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल सकती है। यहां एक्सपर्ट्स ने 5 ऐसे शेयर बताए हैं, जिन्हें इन घोषणाओं से लाभ मिलने की संभावना है।

Godrej Agrovet

कृषि और इससे जुड़े सेक्टर्स के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। यह अंतरिम बजट में निर्धारित 1.27 लाख करोड़ रुपये से अधिक है। इसके अलावा, सीतारमण ने झींगा ब्रूडस्टॉक के लिए न्यूक्लियस ब्रीडिंग सेंटर का एक नेटवर्क स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा की, जिसमें कुछ ब्रूडस्टॉक, पॉलीचेट वर्म्स, झींगा और फिश फीड पर मूल कस्टम ड्यूटी घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया।


झींगा और मछली के चारे के निर्माण के लिए कई इनपुट पर कस्टम ड्यूटी में छूट दी गई है। सौरभ मुखर्जी ने मनीकंट्रोल से बातचीत में कहा कि इन फैक्टर्स से गोदरेज एग्रोवेट जैसे कृषि आधारित शेयरों को लाभ मिलने की उम्मीद है। गोदरेज एग्रोवेट मवेशियों और झींगा के लिए पशु आहार के कारोबार में शामिल है। गोदरेज एग्रोवेट मवेशियों और झींगा के लिए पशु आहार का कारोबार करती है। यह कंपनी वनस्पति तेल, क्रॉप प्रोटेक्शन प्रोडक्ट्स, डेयरी और पोल्ट्री भी बेचती है।

मार्सेलस ने अपने शेयरधारकों को लिखे नोट में कहा, "हमें उम्मीद है कि गोदरेज एग्रोवेट की आय में आगे चलकर काफी सुधार होगा। इसे नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल - ऑयल पाम (NMEO-OP) और प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना जैसी अनुकूल सरकारी नीतियों से सपोर्ट मिलेगा, जिससे वनस्पति तेल और फिश फीड बिजनेस की आय पर असर पड़ने की संभावना है।"

Titan Company

सोने और कीमती धातु के आभूषणों में डोमेस्टिक वैल्यू एडिशन को बढ़ाने के लिए सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी को पहले के 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दिया गया। कस्टम ड्यूटी में कमी से टाइटन जैसी कंपनियों को लाभ होगा, जिसके प्रोडेक्ट कैटेगरी का लगभग 87 फीसदी हिस्सा ज्वेलरी है। प्रभुदास लीलाधर के रिसर्च हेड अमनीश अग्रवाल ने कहा कि ज्वेलरी सेगमेंट में भले ही हाई कंपटीशन हो, लेकिन टाइटन कंपनी दूसरों की तुलना में बेहतर स्थिति में है।

Teamlease Services

वित्त मंत्री ने घोषणा की है कि अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को टॉप भारतीय कंपनियों में इंटर्नशिप मिलेगी। केयर पोर्टफोलियो के फंड मैनेजर अमित दोशी ने कहा कि इस कदम से टीमलीज सर्विसेज जैसी कंपनियों को फायदा होगा, जो एक HR कंसल्टेंट है। कंपनी प्रोफेशनल की भर्ती, ऑन-बोर्डिंग और ऑपरेशन को संभालती है।

Borosil Renewables

सरकार ने घरेलू सोलर ग्लास बनाने वाली कंपनियों की सुरक्षा के लिए सोलर ग्लास पर कस्टम ड्यूटी बढ़ा दिया है। इसके अलावा, सोलर सेल और मॉड्यूल के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले कुछ अतिरिक्त कैपिटल गुड्स पर शुल्क माफ कर दिया गया है। अग्रवाल ने कहा कि इस घोषणा से बोरोसिल रिन्यूएबल्स जैसी कंपनियों को सीधे लाभ मिलने की उम्मीद है, जो सोलर ग्लास के निर्माण में शामिल हैं।

Adani Wilmar

अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि दालों और तिलहनों में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए सरकार इनके प्रोडक्शन, स्टोरेज और मार्केटिंग को मजबूत करेगी। उन्होंने बताया कि सरसों, मूंगफली, तिल, सोयाबीन और सूरजमुखी जैसे तिलहनों के लिए 'आत्मनिर्भरता' हासिल करने की रणनीति बनाई जा रही है। ग्रीन पोर्टफोलियो के दिवम शर्मा ने बताया कि अडानी विल्मर को इससे फायदा होगा क्योंकि यह सोयाबीन तेल, पाम ऑयल, सूरजमुखी तेल, राइस ब्रान ऑयल, सरसों तेल, मूंगफली तेल और अन्य बनाती है।

 

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

First Published: Jul 23, 2024 9:06 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।