Bulk Deal : HDFC MF ने सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज में खरीदी हिस्सेदारी, 91 करोड़ रुपये में हुई डील

Bulk Deal : HDFC MF ने आज 15 फरवरी को सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज में 17,75,551 शेयर हासिल किए। यह खरीदारी 513.99 रुपये के एवरेज प्राइस पर हुई है। इस तरह HDFC MF ने कंपनी में 91.26 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं

अपडेटेड Feb 15, 2024 पर 10:10 PM
Story continues below Advertisement
HDFC MF ने सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज में खरीदी हिस्सेदारी

Bulk Deal : एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC MF) ने सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज (Sudarshan Chemical Industries) में 91 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। एक्सचेंज द्वारा जारी बल्क डील के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। HDFC MF ने आज 15 फरवरी को सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज में 17,75,551 शेयर हासिल किए। यह खरीदारी 513.99 रुपये के एवरेज प्राइस पर हुई है। इस तरह HDFC MF ने कंपनी में 91.26 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं।

प्रमोटर्स ने बेची हिस्सेदारी

सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज के प्रमोटर निशा अजय राठी और अजय बालकृष्ण राठी ने ये शेयर बेचे हैं। डील के तहत निशा ने 400,404 शेयरों की अपनी पूरी हिस्सेदारी 514 रुपये के एवरेज प्राइस पर बेच दी। वहीं, अजय ने 514.18 रुपये की औसत कीमत पर 1,400,000 शेयर बेचे। दिसंबर 2023 तक अजय के पास कंपनी में 3 फीसदी हिस्सेदारी थी और आज के कारोबारी सेशन में उन्होंने 2.02 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी।


Alpex Solar में भी बड़ी डील

बोफा सिक्योरिटीज यूरोप एसए ने एल्पेक्स सोलर में 2,20,800 शेयर खरीदे। एल्पेक्स सोलर के शेयर आज स्टॉक एक्सचेंजों पर 337.47 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हो गए। बोफा ने कंपनी में 7.45 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। इसके अलावा, कार्लाइल ग्रुप ने बीएसई पर ओपन मार्केट लेनदेन के माध्यम से यस बैंक में 1056 करोड़ रुपये की इक्विटी हिस्सेदारी बेची है।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

First Published: Feb 15, 2024 10:10 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।