Bulk Deal: लूनोलक्स लिमिटेड (Lunolux Ltd) ने होम अप्लायंसेज कंपनी यूरेका फोर्ब्स (Eureka Forbes) में 10 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है। प्रमोटर एंटिटी ने BSE पर ओपन मार्केट ट्रांजेक्शन के माध्यम से कंपनी में 10 परसेंट स्टेक बेची है। BSE पर उपलब्ध बल्क डील के आंकड़ों के अनुसार लूनोलक्स ने 506.06 रुपये के एवरेज प्राइस पर 19,347,924 शेयर बेची है। यह डील कुल 979.12 करोड़ रुपये में हुई है। दिसंबर 2023 तक प्रमोटर के पास कंपनी में 72.56 फीसदी हिस्सेदारी थी।
बल्क डील में ये रहे बायर्स
गोल्डमैन सैक्स इंडिया इक्विटी पोर्टफोलियो ने सबसे अधिक शेयर खरीदे। इसने 504.95 रुपये की औसत कीमत पर 1.21 फीसदी हिस्सेदारी या 2,345,220 शेयर हासिल किए, जो करीब 118.42 करोड़ रुपये के बराबर है। मॉर्गन स्टेनली एशिया पीटीई ने समान प्राइस पर 1,944,294 शेयर या 1 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी, जिससे 98.17 करोड़ रुपये के शेयर प्राप्त हुए। इसके अलावा, आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस ने 0.56 फीसदी हिस्सेदारी या 1,089,198 शेयर 54.99 करोड़ रुपये में खरीदे हैं।
Eureka Forbes के शेयर लुढ़के
इस बल्क डील के बीच Eureka Forbes के शेयरों में गिरावट आई है। यह स्टॉक 3.55 परसेंट गिरकर 491.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसके चलते कंपनी का मार्केट कैप घटकर 9,513.88 करोड़ रुपये पर आ गया है। हालांकि, पिछले एक महीने में स्टॉक ने 9 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक साल में इसने फ्लैट प्रदर्शन किया है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।