Bulk Deals: एसेंट कैपिटल के निजी इक्विटी फंड एसेंट इंडिया फंड III (Ascent India Fund III ) ने 11 अगस्त को खुले बाजार लेनदेन के जरिये रेडियंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज (Radiant Cash Management Services) में 6 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी बेच दी है। एक्सचेंजों पर उपलब्ध थोक सौदों के आंकड़ों के अनुसार एसेंट इंडिया फंड ने 67.65 लाख इक्विटी शेयर बेचे हैं। जो कैश मैनेजमेट सर्विस कंपनी में कुल पेड-अप इक्विटी के 6.33 प्रतिशत के बराबर है। ये शेयर औसतन 105.55 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर बेचे गए। वैकल्पिक निवेश फंड श्रेणी में यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी सर्विसेज लिमिटेड ए/सी एसेंट इंडिया फंड III के पास जून 2023 तक कंपनी में 18.08 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
एनएसई पर रेडियंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज के शेयर लगभग 4 प्रतिशत गिरकर 104.15 रुपये पर आ गए।
Bulk Deals के तहत Societe Generale ने RITES में खरीदी आधा प्रतिशत हिस्सेदारी
राइट्स भी फोकस में था। यूरोप स्थित वित्तीय सेवा समूह Societe Generale ने सरकारी इंजीनियरिंग सेवा कंपनी में 475.4 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 12.2 लाख शेयर या आधा प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी खरीदी है। हालांकि बाजार में करेक्शन के बीच स्टॉक 0.2 प्रतिशत गिरकर 474.35 रुपये पर आ गया।
लिस्टिंग के दिन Societe Generale ने सौर ऊर्जा आपूर्तिकर्ता कंपनी ओरियाना पावर (Oriana Power) में 308.31 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 2 लाख शेयर या 1.04 प्रतिशत हिस्सेदारी भी खरीदी है। हालांकि वोरा फाइनेंशियल सर्विसेज (Vora Financial Services) ने कंपनी में 302 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 1.2 लाख शेयर खरीदे।
ओरियाना पावर ने बाजार में अपनी शुरुआत में ही भारी खरीददारी देखी है। जिससे ये शेयर 169 प्रतिशत बढ़कर 317 रुपये पर आ गया है।
सिम्प्लेक्स इंफ्रास्ट्रक्चर (Simplex Infrastructures) में भी जबरदस्त वॉल्यूम देखने को मिला। ये 5.1 प्रतिशत उछलकर 50.20 रुपये पर पहुंच गया। इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम लगातार तीसरे सत्र में मजबूत रहा।
एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) ने निर्माण कंपनी सिंप्लेक्स इंफ्रास्ट्रक्चर में 5 लाख शेयर 52.47 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे हैं। इसमें अन्य 4.81 लाख शेयर 52.35 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे हैं। जो कुल पेड-अप इक्विटी के 1.7 प्रतिशत के बराबर है।
एचडीएफसी ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड-एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड और एचडीएफसी इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के पास जून 2023 तक कंपनी में 8.84 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
हालांकि, ICM फाइनेंस ने सिम्प्लेक्स में 52.49 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 3 लाख शेयर खरीदे। मर्यादा बार्टर (Maryada Barter) ने 52.35 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 4 लाख शेयर खरीदे।
Bulk Deals के तहत Vinsys में वोरा फाइनेंशियल ने खरीदा स्टेक
एनएसई एसएमई पर लिस्टिंग के दिन शुक्रवार को विंसिस आईटी सर्विसेज इंडिया (Vinsys IT Services India) में भी बड़ा बाईंग इंटरेस्ट नजर आया। जिन्निया ग्लोबल फंड (Zinnia Global Fund) और सनफ्लावर ब्रोकिंग (Sunflower Broking) ने आईटी स्किल और ट्रेनिंग सर्विसेस प्रदाता कंपनी में अतिरिक्त 1.3 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है।
सनफ्लावर ब्रोकिंग ने विंसिस में 214.15 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 1.5 लाख शेयर खरीदे हैं। Zinnia Global Fund PCC - Cell Dewcap Fund ने 217.6 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 1 लाख शेयर खरीदे हैं।
वोरा फाइनेंशियल सर्विसेज ने भी विंसिस (Vinsys) में 207.25 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 1.2 लाख शेयर खरीदे हैं।