Bulk Deal का पॉजिटिव इफेक्ट, Global Health के शेयरों ने भरी ऊंची उड़ान

Global Health Shares: मेदांता (Medanta) ब्रांड की मालकिन कंपनी ग्लोबल हेल्थ (Global Health) के शेयरों की बल्क डील का आज तगड़ा पॉजिटिव इफेक्ट दिख रहा है। इसके शेयर 6 फीसदी से अधिक उछल गए। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई है लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। चेक करें कि किस भाव पर बल्क डील्स हुई है

अपडेटेड Feb 15, 2024 पर 11:50 AM
Story continues below Advertisement
वरुण बेवरेज की प्रमोटर कंपनी आरजे कॉर्प ने Global Health के 28,82,203 शेयर खरीदे हैं। इन शेयरों की खरीदारी 1315 रुपये के औसत भाव पर हुई है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    मेदांता (Medanta) ब्रांड की मालकिन कंपनी ग्लोबल हेल्थ (Global Health) के शेयरों में आज शानदार तेजी दिख रही है। वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages) की प्रमोटर कंपनी आरजे कॉर्प ने इसमें अपनी हिस्सेदारी और बढ़ाई है जिसके चलते इसके शेयरों को लेकर पॉजिटिव रुझान दिख रहा है। इंट्रा-डे में इसके शेयर BSE पर 6 फीसदी से अधिक उछलकर 1406.35 रुपये पर पहुंच गया। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई है लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल BSE पर यह 5.68 फीसदी के उछाल के साथ 1394.90 रुपये (Global Health Share Price) पर है। यह शेयर एक्सचेंजों की अतिरिक्त निगराना वाले फ्रेमवर्क एडीशनल सर्विलांस मेजर लॉन्ग टर्म के पहले स्टेज में है।

    Global Health के कितने शेयर खरीदे Varun Beverages की प्रमोटर ने

    वरुण बेवरेज की प्रमोटर कंपनी आरजे कॉर्प ने ग्लोबल हेल्थ के 28,82,203 शेयर खरीदे हैं। इन शेयरों की खरीदारी 1315 रुपये के औसत भाव पर हुई है। इस भाव के हिसाब से आरजे कॉर्प ने इसकी अतिरिक्त हिस्सेदारी 379 करोड़ रुपये में खरीदी है। दिसंबर 2023 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक वरुण बेवरजेज के प्रमोटर की ग्लोबल हेल्थ में 5.52 फीसदी हिस्सेदारी थी। दूसरी तरफ डनअर्न इनवेस्टमेंट्स मॉरीशस ने 1,315.2 रुपये के भाव पर इसके 30 लाख शेयर 394.56 करोड़ रुपये में बेच दिए। दिसंबर तिमाही के आंकड़ों के हिसाब से इसकी ग्लोबल हेल्थ में 16.02 फीसदी हिस्सेदारी थी।


    और किन कंपनियों में दिखी बल्क डील्स

    ग्लोबल हेल्थ के शेयरों के अलावा और भी कंपनियों में बुधवार 14 फरवरी को बल्क डील्स का रुझान दिखा। राशि पेरिफेरल्स के शेयरों की कल 14 फरवरी को मार्केट में एंट्री हुई और एंट्री के बाद फिर इसमें अच्छी खरीदारी का रुझान दिखा। विनरो कॉमर्शियल इंडिया ने 325.4 रुपये के औसतन भाव पर इसके 10,67,051 शेयर खरीद लिए जिसकी वैल्यू करीब 34.72 करोड़ रुपये पड़ी। राशि पेरिफेरल्स के शेयर आज करीब 3 फीसदी उछले हैं।

    Rashi Peripherals IPO Listing: ढहते मार्केट में प्रीमियम एंट्री, लेकिन फिर मुनाफावसूली ने बनाया शेयरों पर दबाव

    इसके अलावा सिंगापुर की सोवरेन वेल्थ फंड GIC ने डेटा इंफ्रा ट्रस्ट की 5747.04 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी खरीद ली। GCI ने यह खरीदारी अपनी सब्सिडियरी अनाहेरा इनवेस्टमेंट के जरिए 153.5 रुपये के औसत भाव पर 37.44 करोड़ शेयर खरीदे। इसी भाव पर बीसीआई आईआरआर इंडिया होल्डिंग्स ने भी 878.02 करोड़ रुपये के 5.72 करोड़ शेयर खरीदे। वहीं दूसरी तरफ BIF IV Jarvis India PTE ने इसी भाव पर 6646.55 करोड़ रुपये के 43.30 करोड़ शेयर बेच दिए।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Feb 15, 2024 11:21 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।