Credit Cards

Bulk deals: पीबी फिनटेक, प्रिकॉल टूरिज्म फाइनेंस और कॉर्ड्स केबल इंडस्ट्रीज में हुई बड़ी खरीद-फरोख्त

Bulk deals: बाजार में हुई बल्क डील्स के तहत VC fund PI Opportunities Fund II ने बीएसई पर 985.07 रुपये के औसत भाव पर PB Fintech में 46.43 लाख शेयर या 1.02 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है। इस लेनदेन का मूल्य 457.42 करोड़ रुपये है। वहीं Pricol में PHI Capital Solutions ने 408.08 रुपये की औसत कीमत पर 20 लाख शेयर या 1.64 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची

अपडेटेड Feb 03, 2024 पर 12:18 PM
Story continues below Advertisement
Pricol के शेयर इस लेन-देने के बाद 7.64 प्रतिशत बढ़कर 418.2 रुपये पर पहुंच गये। जबकि Tourism Finance Corporation का शेयर 6.38 प्रतिशत बढ़कर 209.3 रुपये पर पहुंच गया
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Bulk deals: बाजार में हुई बल्क डील्स के तहत वीसी फंड पीआई अपॉर्चुनिटीज फंड II (VC fund PI Opportunities Fund II) ने बीएसई पर 985.07 रुपये के औसत भाव पर पीबी फिनटेक (PB Fintech) में 46.43 लाख शेयर या 1.02 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है। इस लेनदेन का मूल्य 457.42 करोड़ रुपये है। दिसंबर 2023 तक पीआई अपॉर्चुनिटीज के पास कंपनी में 1.93 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। वहीं प्रिकोल (Pricol) में, पीएचआई कैपिटल सॉल्यूशंस (PHI Capital Solutions) ने 408.08 रुपये की औसत कीमत पर 20 लाख शेयर या 1.64 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची। दिसंबर 2023 तक कंपनी में 2.08 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाले PHI ने 81.61 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। हालांकि Societe Generale ने प्रिकोल में 408.05 रुपये प्रति शेयर पर 8.24 लाख शेयर खरीदे।

    Pricol के शेयर इस लेन-देने के बाद 7.64 प्रतिशत बढ़कर 418.2 रुपये पर पहुंच गये।

    एफपीआई रेडियंट ग्लोबल फंड (FPI Radiant Global Fund) ने एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज (HMA Agro Industries) में 70 लाख शेयर यानी 1.4 प्रतिशत हिस्सेदारी 72.5 रुपये के औसत भाव पर बेच दी है। बेची गई हिस्सेदारी का मूल्य 50.75 करोड़ रुपये था। शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, रेडियंट के पास दिसंबर 2023 तक कंपनी में 1.67 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।


    HMA Agro Industries का शेयर 1.08 प्रतिशत बढ़कर 74.7 रुपये पर पहुंच गया।

    Tourism Finance Corporation में Quant ने बेची हिस्सेदारी

    टूरिज्म फाइनेंस कॉर्पोरेशन (Tourism Finance Corporation) बाईंग इंटरेस्ट देखने वाली दूसरी कंपनी थी। क्वांट म्यूचुअल फंड (Quant Mutual Fund) ने 208.57 रुपये प्रति शेयर के भाव पर छह लाख शेयर खरीदे। इस लेनदेन की कीमत 12.51 करोड़ रुपये रही। Aatman Innovations ने 204.3 रुपये के औसत भाव पर पांच लाख शेयर खरीदे। इन्होंने कुल 10.21 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

    Paytm में दो दिन की भारी गिरावट ने दिया मौका, Morgan Stanley ने खरीदे 50 लाख शेयर

    Tourism Finance Corporation का शेयर 6.38 प्रतिशत बढ़कर 209.3 रुपये पर पहुंच गया।

    कॉर्ड्स केबल इंडस्ट्रीज (Cords Cable Industries) में, अनुभवी निवेशक आशीष चुघ (Ashish Chugh) ने 141.29 रुपये के औसत भाव पर 66,000 शेयर खरीदे। इस लेन-देन का मूल्य 93.25 लाख रुपये रहा। चुघ ने कंपनी में 0.51 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी खरीदी।

    Cords Cable Industries के शेयर 9.19 प्रतिशत बढ़कर 147.9 रुपये पर पहुंच गए।

    Delaplex में हुई हिस्सेदारी की खरीदी

    डेलाप्लेक्स लिमिटेड (Delaplex Ltd) जो ट्रेडिंग सत्र में एनएसई पर लिस्ट हुई। उसमें हीना गांधी और हर्षित बीरेन गांधी (Heena Gandhi and Harshit Biren Gandhi) ने 309 रुपये के औसत भाव पर 96,000 शेयर खरीदे। सौरभ त्रिपाठी (Saurabh Tripathi) ने 306.64 रुपये प्रति शेयर पर 60,600 शेयर खरीदे।

    डेलाप्लेक्स (Delaplex) की लिस्टिंग मजबूत रही। एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म (NSE SME platform) पर स्टॉक 192 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 309 रुपये पर खुला। ये भाव 61 प्रतिशत प्रीमियम पर है। शेयर 68.98 प्रतिशत की तेजी के साथ 324.45 रुपये पर बंद हुआ।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।