Credit Cards

Bulk deals: D B Realty में पिनेकल इनवेस्टमेंट ने बेची हिस्सेदारी, स्टॉक 3% से ज्यादा टूटा

DB Realty में 205.37 रुपये की औसत कीमत पर पिनेकल इन्वेस्टमेंट्स ने 30 लाख शेयर या 0.56 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची। पिनेकल इन्वेस्टमेंट्स ने इससे पहले जनवरी में कंपनी के 21.43 लाख शेयर बेचे थे। इस डील के बाद एनएसई पर DB Realty के शेयर 3.06 प्रतिशत गिरकर 198 रुपये पर आ गये

अपडेटेड Mar 23, 2024 पर 8:37 AM
Story continues below Advertisement
Sundaram Finance Holdings में कंपनी के प्रोमोटर सुंदरम फाइनेंस ने 79.51 लाख शेयर यानी कि 3.58 प्रतिशत हिस्सेदारी 190.26 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेची

डीबी रियल्टी (DB Realty) में पिनेकल इन्वेस्टमेंट्स ने 205.37 रुपये की औसत कीमत पर 30 लाख शेयर या 0.56 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची। पिनेकल इन्वेस्टमेंट्स ने इससे पहले जनवरी में कंपनी के 21.43 लाख शेयर बेचे थे। इसके चलते एनएसई पर डी बी रियल्टी के शेयर 3.06 प्रतिशत गिरकर 198 रुपये पर आ गये। वहीं इंड-स्विफ्ट लैबोरेटरीज (Ind-Swift Laboratories) में, विल्सन होल्डिंग्स ने 49.45 लाख शेयर खरीदे। इन्होंने 100.25 रुपये प्रति शेयर पर 8.37 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी। एडलवाइस इंडिया स्पेशल सिचुएशंस फंड II ने 100.25 रुपये की औसत कीमत पर 32.09 लाख शेयर बेचे। उन्होंने कंपनी में 5.43 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची। दिसंबर 2023 तक फंड के पास कंपनी में 10.02 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

ईसी स्पेशल सिचुएशंस फंड ने 21 लाख शेयर या 3.55 प्रतिशत हिस्सेदारी 100.32 रुपये प्रति शेयर पर बेच दी। कंपनी में स्पेशल सिचुएशंस फंड की 6.56 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। EISAF II ऑनशोर फंड ने 100.27 रुपये की औसत कीमत पर 6.9 लाख शेयर यानी कि 1.17 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची।

इन डील्स के बाद एनएसई पर इंड-स्विफ्ट लैबोरेटरीज का शेयर 3.77 प्रतिशत गिरकर 99.5 रुपये पर आ गया।


सविता ऑयल टेक्नोलॉजीज (Savita Oil Technologies) में, एसबीआई म्यूचुअल फंड ने 408 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 3 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर 20.73 लाख शेयर खरीदे। प्रोमोटर इकाई मेहरा सिंडिकेट ने इसी कीमत पर शेयर बेचे। कंपनी में मेहरा सिंडिकेट की 62.8 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

इसके बाद एनएसई पर सविता ऑयल टेक्नोलॉजीज के शेयर 1.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 414 रुपये पर पहुंच गए।

सुंदरम फाइनेंस होल्डिंग्स (Sundaram Finance Holdings) में, प्रोमोटर इकाई सुंदरम फाइनेंस ने 79.51 लाख शेयर, 3.58 प्रतिशत हिस्सेदारी 190.26 रुपये प्रति शेयर पर बेची। कंपनी में सुंदरम फाइनेंस की 23.49 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

इसके चलते एनएसई पर सुंदरम फाइनेंस होल्डिंग्स का स्टॉक 10.51 प्रतिशत बढ़कर 198.8 रुपये पर पहुंच गया।

कैपेसिट इंफ्राप्रोजेक्ट्स (Capacit’e Infraprojects) में प्रोमोटर सुबीर मल्होत्रा ​​ने अपने लगभग पूरे 25.25 लाख शेयर यानी कि कंपनी में 2.99 प्रतिशत हिस्सेदारी 275.01 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेच दिये। पैरागॉन पार्टनर्स ग्रोथ फंड ने भी 275 रुपये की औसत कीमत पर 7.5 लाख शेयर बेचे। कंपनी में 0.89 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची। कंपनी में पैरागॉन की 4.95 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। वैलेंट मॉरीशस पार्टनर्स ऑफशोर ने 274.92 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 27.65 लाख शेयर खरीदे। उन्होंने कंपनी की 3.27 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। वैलेंट मॉरीशस पार्टनर्स ने 274.92 रुपये की औसत कीमत पर 10.03 लाख शेयर यानी कि 1.19 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया।

इसके चलते एनएसई पर कैपेसिट इंफ्राप्रोजेक्ट्स के शेयर 5.9 प्रतिशत बढ़कर 274.75 रुपये पर पहुंच गए।

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।