Get App

अदाणी के 10 में 8 शेयरों पर बुलिश, 24660 का स्तर पार होने पर निफ्टी में खुलेगा 25500 का रास्ता : सुशील केडिया

सुशील केडिया ने कहा कि निफ्टी के लिए अगला रजिस्टेंस 24660 के स्तर पर है। वहीं, बैंक निफ्टी में अगला रजिस्टेंस 51200 पर दिख रहा है। 51200 के पार होने के बाद बैंक निफ्टी में अगला रजिस्टेंस 51700 पर होगा। सुशील केडिया ने कहा कि उन्होंने अदाणी एंटरप्राइजेज में इस गिरावट में और पोजीशन जुड़वाई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 13, 2024 पर 3:11 PM
अदाणी के 10 में 8 शेयरों पर बुलिश, 24660 का स्तर पार होने पर निफ्टी में खुलेगा 25500 का रास्ता : सुशील केडिया
मीडिया में सारे के सारे शेयर खरीदारी के लिए अच्छे लग रहे हैं। सुशील का कहना है ANGEL BROKING में 4300 तक की तेजी संभव है

Share market : बाजार पर बात करते हुए Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि निफ्टी के लिए अगला रजिस्टेंस 24660 के स्तर पर है। जैसे ही निफ्टी 24660 का स्तर पार करेगा तब इस पर बड़ा व्यू लेने की सलाह होगी। 24660 का स्तर पार होने पर निफ्टी में 25500 के रास्ता खुल जाएगा। ये ध्यान रहे कि बाजार के साथ रोज कुछ न कुछ छेड़छाड़ हो रही है। ट्रेडर्स को संभल कर रहना चाहिए। बिगड़े हुए वातावरण में ट्रेडर्स को नुकसान हो सकता है। इस समय जो ट्रेडर बहुत होशियार हों उन्हीं को निफ्टी-बैंक निफ्टी में दांव लगाने की सलाह होगी। आम ट्रेडरों को सलाह होगी कि वे इस समय चुनिंदा शेयरों पर ही दांव लगाने का नजरिया लेकर चलें।

बैंक निफ्टी में भी में अगला रजिस्टेंस 51200 पर दिख रहा है। 51200 के पार होने के बाद बैंक निफ्टी में अगला रजिस्टेंस 51700 पर होगा। बैंक निफ्टी में भी कभी भी रैली आ सकती है। अगर निफ्टी बैंक अगले हफ्ते 51700 का स्तर भी पार कर लेता है तो ये बाजार कहां जाकर रुकेगा इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है।

अदाणी को मच्छर काट के चला गया, कोई दवा लगाने की जरूरत नहीं

अदाणी ग्रुप के शेयरों पर बात करते हुए सुशील केडिया ने कहा कि उन्होंने अदाणी एंटरप्राइजेज में इस गिरावट में और पोजीशन जुड़वाई है। हिंडनबर्ग की शरारत से स्टॉक पर कोई असर नहीं पड़ने वाला। कल की गिरावट एक अस्थाई झटका था जिसमें कमजोर लोगों का माल कट गया। अदाणी विल्मार, अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट, और गुजरात अंबुजा सीमेंट में तेजी के संकेत हैं। सुशील केडिया ने कहा कि अदाणी समूह के 10 में 8 शेयरों में उनकी खरीदारी की राय है। वहीं, दो पर क्या करना है इस पर नजरें बनी हुई हैं। उनका मानना है कि अदानी के शेयरों में कोई दिक्कत नहीं है। जो शरारत होनी थी हो गई। मच्छर काट के चला गया। कोई बरनॉल लगाने की जरूरत नहीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें