Share market : बाजार पर बात करते हुए Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि निफ्टी के लिए अगला रजिस्टेंस 24660 के स्तर पर है। जैसे ही निफ्टी 24660 का स्तर पार करेगा तब इस पर बड़ा व्यू लेने की सलाह होगी। 24660 का स्तर पार होने पर निफ्टी में 25500 के रास्ता खुल जाएगा। ये ध्यान रहे कि बाजार के साथ रोज कुछ न कुछ छेड़छाड़ हो रही है। ट्रेडर्स को संभल कर रहना चाहिए। बिगड़े हुए वातावरण में ट्रेडर्स को नुकसान हो सकता है। इस समय जो ट्रेडर बहुत होशियार हों उन्हीं को निफ्टी-बैंक निफ्टी में दांव लगाने की सलाह होगी। आम ट्रेडरों को सलाह होगी कि वे इस समय चुनिंदा शेयरों पर ही दांव लगाने का नजरिया लेकर चलें।