Credit Cards

लार्जकैप स्टॉक्स में दिखने लगी है Bulls की दिलचस्पी, जानिए Gland Pharma, Infosys और CCRI में क्या चल रहा है

ज्यादातर ट्रेडर्स का मानना है कि लोकसभा चुनावों के खत्म होने से पहले स्टॉक मार्केट्स में थोड़ा उतारचढ़ाव दिख सकता है। शायद लॉर्जकैप स्टॉक्स में बुल्स की दिलचस्पी की यह एक वजह हो सकती है। हालांकि मार्केट ने लोकसभा चुनावों के नतीजों का अंदाजा पहले ही लगा लिया है

अपडेटेड Apr 10, 2024 पर 10:03 AM
Story continues below Advertisement
ब्रोकरेज फर्म MOSL ने कंटनेर कॉर्पोरेशन के शेयरों को 'खरीदने' (buy) की अपनी सलाह दोहराई है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि Container Corporation (CCRI) को डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) से फायदा होगा।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स के बाद अब लार्जकैप की तस्वीर बेहतर हो रही है। लोकसभा चुनाव खत्म होने से पहले स्टॉक मार्केट में कुछ उतारचढ़ाव दिख सकता है। हालांकि, ज्यादातर ट्रेडर्स का मानना है कि मार्केट ने लोकसभा चुनावों के नतीजों का अंदाजा पहले ही लगा लिया है। बुल्स की दिलचस्पी अच्छी क्वालिटी के लार्जकैप स्टॉक्स में बढ़ी है। मार्केट को मार्च तिमाही के नतीजों का इंतजार है। अनुमान है कि कपनियों के नतीजे इनवेस्टर्स और ट्रेडर्स दोनों को खुश कर देंगे। इसके लिए हमें थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।

    Gland Pharma

    ग्लैंड फार्मा के करीब 5 फीसदी स्टॉक्स में 9 अप्रैल को ब्लॉक डील हुई। बुल्स का कहना है कि Gland Pharma ने अमेरिकी बाजार में बीते वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कुल 13 प्रोडक्ट्स पेश किए हैं। इनमें 9 नए प्रोडक्ट्स हैं। कंपनी ने यूरोपीय बाजार में अपनी मौजूदगी बढ़ाई है। उसने CDMO ऑपरेशंस के लिए Cenexi का अधिग्रहण किया है। उधर, बेयर्स की दलील है कि बायोसिमिलर्स की लॉन्चिंग में देर से कंपनी की ग्रोथ स्ट्रेटेजी और ऑपरेशंस पर असर पड़ सकता है। एक्सिस सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में इस बारे में बताया है।

    Container Corporation


    ब्रोकरेज फर्म MOSL ने कंटनेर कॉर्पोरेशन के शेयरों को 'खरीदने' (buy) की अपनी सलाह दोहराई है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि Container Corporation (CCRI) को डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) से फायदा होगा। उसने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से सीसीआरआई का वॉल्यूम बढ़ेगा। कंपनी की ऑपरेटिंग कैपेसिटी में भी इजाफा होगा। DFC के वित्त वर्ष 2025-26 तक पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाने की उम्मीद है। उधर, बेयर्स की दलील है कि कंपनी के तीसरी तिमाही के नतीजे कमजोर रहे हैं। ग्लोबल ट्रेड में रुकावट आने से EXIM के वॉल्यूम पर असर पड़ा।

    Infosys

    BoFA ने इंफोसिस के शेयरों पर अपनी सलाह 'न्यूट्रल' से बदलकर 'buy' कर दी है। उसने Infosys के शेयरों का टारगेट प्राइस 1,735 रुपये से बढ़ाकर 1,785 रुपये कर दिया है। इसकी वजह कंपनी के शेयरों की अट्रैक्टिव वैल्यूएशन है। इसका मतलब है कि करेंट लेवल से इंफोसिस का स्टॉक 18 फीसदी से ज्यादा चढ़ सकता है। बुल्स का कहना है कि BofA के एनालिस्ट्स ने इस वित्त वर्ष में डिमांड में रिकवरी की उम्मीद जताई है। अमेरिका में चुनावों के बाद IT सेवाओं की मांग बढ़ने की उम्मीद है। इंफोसिस का स्टॉक इस साल अब तक 3 फीसदी गिर चुका है। इस दौरान निफ्टी में 4 फीसदी तेजी आई है।

    यह भी पढ़ें: Mark Mobius ने PSU स्पेस में इस सेक्टर को निवेश के लिए अट्रैक्टिव बताया 

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।