मार्क मोबियस ने PSU स्पेस में इस सेक्टर को निवेश के लिए अट्रैक्टिव बताया

मार्क मोबियस का कहना है कि इंडियन इकोनॉमी की तेज ग्रोथ के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर पर ज्यादा खर्च जरूरी है। उन्होंने आगे भी इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार का फोकस बने रहने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि सरकार विनिवेश की प्रक्रिया में तेजी लाएगी

अपडेटेड Apr 09, 2024 पर 8:37 PM
Story continues below Advertisement
मार्क मोबियस ने रेलवे और एयरलाइंस कंपनियों को निवेश के लिए बेहतर बताया।

दिग्गज इनवेस्टर और मोबियस इमर्जिंग अपॉर्चुनिटीज फंड के फंड मैनेजर मार्क मोबियस (Mark Mobius) को इंडिया की सरकारी खासकर इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कंपनियों के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। ऐसे वक्त जब स्टॉक मार्केट ऑल-टाइम हाई पर है, उन्होंने रेलवे और एयरलाइंस कंपनियों को निवेश के लिए बेहतर बताया। उन्होंने कहा कि इन दोनों ही सेक्टर में तेज ग्रोथ की उम्मीद है। हालांकि, उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद अब तक सरकारी कंपनियों के स्टॉक में निवेश नहीं किया है। लेकिन, इन स्टॉक्स पर उनकी करीब नजरें बनी हुई हैं।

रेलवे सेक्टर में ग्रोथ की बड़ी संभावना

उन्होंने कहा कि एक क्षेत्र जो बेहतर दिख रहा है, वह है इंफ्रास्ट्रक्चर। उन्होंने कहा कि इंफ्रा में ब्रिज, टोल रोड सहित कई तरह के प्रोजेक्टस से जुड़ी कंपनियां शामिल हैं। उन्होंने रेलवे को भी निवेश के लिहाज से अट्रैक्टिव बताया। उन्होंने कहा कि रेलवे ऐसा सेक्टर है, जिसमें ग्रोथ की असीम संभावनाएं हैं। उनका कहना है कि लोकसभा चुनावों के बाद अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिर से सरकार बनती है तो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बढ़ेगा। साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी खर्च बढ़ेगा।


इकोनॉमी की ग्रोथ के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस जरूरी

मोबियस ने कहा कि इंडिया की ग्रोथ के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि आगे सरकारी कंपनियों में हिस्सेदारी बेचने पर सरकार का फोकस बढ़ सकता है। उन्होंने कहा, "बहुत कुछ नरेंद्र मोदी की उस कोशिश पर निर्भर करेगा, जिसके तहत वह अफसरशाही पर निर्भरता घटाना चाहते हैं ताकि इनवेस्टर्स इंडिया में निवेश करने में दिलचस्पी बढ़ाएं। वह चाहते हैं कि इनवेस्टर्स इंडियन मार्केट में निवेश करें। इस पर आगे भी उनका फोकस बना रह सकता है।"

सरकारी कंपनियों में निवेश पंसद नहीं

मोबियस को सरकारी बैंकों में निवेश करना पसंद नहीं है। इसकी वजह यह है कि ऐसे बैंकों पर सरकार का काफी नियंत्रण होता है। उन्होंने कहा कि यह पॉलिसी वह दुनियाभर में अपनाते हैं। गौरतलब है कि मार्च में आई गिरावट खासकर मिडकैप और स्मॉलकैप में बिकवाली के बाद स्टॉक मार्केट में जल्द रौनक लौट आई। लोकसभा चुनावों से पहले स्टॉक मार्केट ऑल-टाइम हाई पर चल रहा है।

यह भी पढ़ें: Dabba-Trading का यह प्लेटफॉर्म विज्ञापन के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कर रहा इस्तेमाल, जानिए क्या है मामला

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 09, 2024 6:03 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।