Get App

Share Market Today: शेयर बाजार में भारी तेजी से निवेशक मालामाल, एक दिन में ₹4.8 लाख करोड़ का मुनाफा

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 20 जून जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों 1 प्रतिशत से अधिक बढ़कर बंद हुए। इसके साथ ही शेयर बाजार में पिछले तीन दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला आज थम गया। मार्केट एक्सपर्ट्स ने बताया कि मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ने की आशंका कम होने और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की कैश मार्केट में खरीदारी लौटने से बाजार का सेंटीमेंट बेहतर हुआ

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 20, 2025 पर 4:17 PM
Share Market Today: शेयर बाजार में भारी तेजी से निवेशक मालामाल, एक दिन में ₹4.8 लाख करोड़ का मुनाफा
Share Market Today: BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज बढ़कर 447.61 लाख करोड़ हो गया

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 20 जून जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों 1 प्रतिशत से अधिक बढ़कर बंद हुए। इसके साथ ही शेयर बाजार में पिछले तीन दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला आज थम गया। मार्केट एक्सपर्ट्स ने बताया कि मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ने की आशंका कम होने और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की कैश मार्केट में खरीदारी लौटने से बाजार का सेंटीमेंट बेहतर हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,046.30 अंक या 1.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82,408.17 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 319.15 अंक या 1.29 प्रतिशत चढ़कर 25,112.40 के स्तर पर पहुंच गया।

इस तेजी में सभी सेक्टर्स ने भागीदारी दिखाई। ऑटो, मेटल और रियल एस्टेट शेयरों में भी अच्छी खरीदारी रही। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स ने 1.7 प्रतिशत की छलांग लगाई। बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस शेयरों में भी जबरदस्त तेजी रही। RBI की नई प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग गाइडलाइंस को अंतिम रूप दिए जाने की खबर से इन शेयरों में उत्साह दिखा। बैंक निफ्टी ने 56,000 का स्तर फिर से छू लिया, जबकि PSU बैंक इंडेक्स 1.4 प्रतिशत चढ़ा।

ब्रॉडर मार्केट्स में भी मजबूती दिखी। निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स क्रमशः 1.3 प्रतिशत और 1.1 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए।

निवेशकों ने ₹4.8 लाख करोड़ कमाए

सब समाचार

+ और भी पढ़ें