Credit Cards

Dividend Stocks: एक्स-डिविडेंड होने वाले हैं ये दो शेयर, चूके तो नहीं मिलेगा एक्स्ट्रा मुनाफा

Dividend Stocks: भाव में तेजी के अलावा कुछ शेयरों से डिविडेंड के रूप में एक्स्ट्रा रिटर्न मिलता है। हालांकि यह एक्स्ट्रा मुनाफा तभी मिलता है, जब रिकॉर्ड डेट को आपके पोर्टफोलियो में यह शेयर हो। अगले कारोबारी हफ्ते दो ऐसे शेयर हैं जिनके डिविडेंड की एक्स-डेट है यानी कि उस तारीख के बाद शेयर खरीदने पर डिविडेंड का फायदा नहीं मिल पाएगा

अपडेटेड Dec 23, 2023 पर 6:40 PM
Story continues below Advertisement
अनिल अग्रवाल की मेटल और माइनिंग कंपनी वेदांता (Vedanta) है और दूसरा हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी कैन फिन होम्स (Can Fin Homes) डिविडेंड बांटने जा रही है जिसका रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Dividend Stocks: भाव में तेजी के अलावा कुछ शेयरों से डिविडेंड के रूप में एक्स्ट्रा रिटर्न मिलता है। हालांकि यह एक्स्ट्रा मुनाफा तभी मिलता है, जब रिकॉर्ड डेट को आपके पोर्टफोलियो में यह शेयर हो। अगले कारोबारी हफ्ते दो ऐसे शेयर हैं जिनके डिविडेंड की एक्स-डेट है यानी कि उस तारीख के बाद शेयर खरीदने पर डिविडेंड का फायदा नहीं मिल पाएगा। इसमें से एक तो अनिल अग्रवाल की मेटल और माइनिंग कंपनी वेदांता (Vedanta) है और दूसरा हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी कैन फिन होम्स (Can Fin Homes)।

    Vedanta

    अनिल अग्रवाल की वेदांता का डिविडेंड के मामले में रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। अब एक बार फिर इसने डिविडेंड का ऐलान किया है। इस वित्त वर्ष 2023-24 में यह 11 रुपये का अंतरिम डिविडेंड बांटने जा रही है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 27 दिसंबर है यानी कि अभी भी कुछ दिन और हैं, जब इसके शेयर खरीदकर एक्स्ट्रा मुनाफा कमा सकते हैं। इस वित्त वर्ष यह इससे पहले भी मई में 18.50 रुपये और अप्रैल में 20.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड बांट चुकी है। पिछले वित्त वर्ष की बात करें तो इसने चार बार-मई 2022 में 31.50 रुपये, जुलाई 2022 में 19.50 रुपये, नवंबर 2022 में 17.50 रुपये फरवरी 2023 में 12.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड बांटा था। शेयरों की बात करें तो फिलहाल BSE पर यह 259.75 रुपये पर है और इस महीने यह 11 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है।


    Multibagger Stocks: ₹75 हजार बन गए ₹1 करोड़, अभी और ऊपर भागेगा यह शेयर

    Can Fin Homes

    कैन फिन होम्स के शेयर इस महीने करीब 2 फीसदी कमजोर हुए हैं और फिलहाल बीएसई पर यह 764.50 रुपये पर है। इसके शेयर अभी खरीदने पर हर शेयर पर 2 रुपये का अंतरिम डिविडेंड एक्ट्रा मुनाफे के रूप में मिलेगा। कैन फिन होम्स के इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 29 दिसंबर 2023 है। डिविडेंड के मामले में इसका भी रिकॉर्ड शानदार है और यह लगातार हर साल शेयरहोल्डर्स को एक्स्ट्रा मुनाफा बांट रही है। पिछले वित्त वर्ष की बात करें तो इसने डेढ़ रुपये का अंतरिम और 2 रुपये का फाइनल डिविडेंड बांटा था।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।