Credit Cards

Multibagger Stocks: ₹75 हजार बन गए ₹1 करोड़, अभी और ऊपर भागेगा यह शेयर

Multibagger Stocks: इस कंपनी के शेयर इस महीने 8 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। हालांकि लॉन्ग टर्म में इसने महज 75 हजार रुपये के निवेश पर ही 21 साल में करोड़पति बना दिया है। घरेलू ब्रोकरेज फर्मों के मुताबिक अभी भी इसकी तेजी थमी नहीं है और मौजूदा लेवल पर भी निवेश कर रॉकेट की स्पीड से मुनाफा कमा सकते हैं

अपडेटेड Dec 23, 2023 पर 10:43 PM
Story continues below Advertisement
Siemens के शेयर 27 दिसंबर 2002 को महज 29.62 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 3951.60 रुपये पर है यानी कि 21 साल में इसने निवेशकों को 75 हजार रुपये के निवेश पर ही करोड़पति बना दिया।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Multibagger Stocks: दिग्गज हैवी इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट कंपनी सीमेंस (Siemens) के शेयर इस महीने 8 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। हालांकि लॉन्ग टर्म में इसने महज 75 हजार रुपये के निवेश पर ही 21 साल में करोड़पति बना दिया है। घरेलू ब्रोकरेज फर्मों के मुताबिक अभी भी इसकी तेजी थमी नहीं है और मौजूदा लेवल पर भी निवेश कर रॉकेट की स्पीड से मुनाफा कमा सकते हैं। इसके शेयर अभी बीएसई पर 3951.60 रुपये के भाव (Siemens Share Price) पर हैं। सीमेंस में निवेश की क्या स्ट्रैटेजी हो, इसके बार में ब्रोकरेज फर्मों के रुझान के बारे में नीचे बताया जा रहा है।

    21 साल में ₹75 हजार बना ₹1 करोड़

    सीमेंस के शेयर 27 दिसंबर 2002 को महज 29.62 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 3951.60 रुपये पर है यानी कि 21 साल में इसने निवेशकों को 75 हजार रुपये के निवेश पर ही करोड़पति बना दिया। अब अगर शॉर्ट टर्म में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 23 दिसंबर 2022 को यह एक साल के निचले स्तर 2775.30 रुपये पर था। इसके बाद करीब एक साल में यह करीब 53 फीसदी मजबूत होकर 18 दिसंबर 2023 को 4244.55 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। इस हाई से फिलहाल यह करीब 7 फीसदी डाउनसाइड है।


    Nifty Top Weekly Gainers-Losers: सबसे तेज ये शेयर चढ़े ऊपर, तो इन पांच शेयरों ने सबसे अधिक डुबाई पूंजी

    Siemens में अब आगे क्या है रुझान

    सीमेंस की योजना अपने एनर्जी इकाई को अलग करने और यह सभी सेगमेंट्स स्थानीयकरण को बढ़ावा देने की है। कंपनी को सरकारी और प्राइवेट दोनों तरफ से घरेलू मार्केट में ग्रोथ की अच्छी गुंजाइश दिख रही है। इसे सेमीकंडक्टर्स, बैट्री और ईवी जैसे नए सेगमेंट में बेशुमार संभावनाएं दिख रही हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक अगले साल लोकसभा चुनाव के चलते नियर टर्म ऑर्डर इनफ्लो प्रभावित हो सकता है लेकिन लॉन्ग टर्म में ट्रांसमिशन, रेलवेज, डेटा सेंटर और इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन इत्याजि में ऑर्डर इनफ्लो मजबूत बना रहेगा। इसके अलावा डीमर्जर और सीमेंस इंडिया के एनर्जी सेगमेंट की लिस्टिंग से अगले दो से तीन साल में इसकी वैल्यू बढ़ेगी। इन सब बातों को देखते हुए मोतीलाल ओसवाल ने 4600 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है।

    Most Sold Mid-Cap Stocks: इन मिडकैप शेयरों में अब नहीं बचा दम? नवंबर में सबसे अधिक इन्हें बेचा म्यूचुअल फंडों ने

    ब्रोकरेज फर्म बीओबी कैपिटल मार्केट्स के मुताबिक ऑर्डर इनफ्लो, बैकलॉग, रेवेन्यू, प्रॉफिटेबिलिटी और कैश फ्लो के मामले में सीमेंस के लिए वित्त वर्ष 2023 बहुत शानदार रहा। पब्लिक कैपेक्स के अलावा कंरवी को प्राइवेट सेक्टर से भी खूब टेंडर मिल रहे हैं। इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस बढ़ाकर 4400 रुपये से 4600 रुपये कर दिया है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।