Nifty Top Weekly Gainers-Losers: इस कारोबरी हफ्ते 20 दिसंबर के कारोबारी दिन इंट्रा-डे में निफ्टी 50 (Nifty 50) 21,593 की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। हालांकि यह रिकॉर्ड हाई कायम नहीं रह सका और निफ्टी फिलहाल इस हाई से 1 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है। इस पूरे कारोबारी हफ्ते की बात करें तो निफ्टी आधा फीसदी कमजोर हुआ है और फिलहाल 21,349.40 पर है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो वीकली 19 शेयर ग्रीन जोन में हैं और बाकी 31 रेड जोन में हैं। यहां निफ्टी 50 के टॉप 5 वीकली गेनर (Top 5 Weekly Gainer) और टॉप 5 वीकली लूजर (Top 5 Weekly Loser) के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
Nifty Top 5 Weekly Gainer: Britannia में सबसे अधिक तेजी
इस पूरे कारोबारी हफ्ते की बात करें तो सबसे अधिक ब्रिटानिया में तेजी रही। पांच कारोबारी दिनों में यह 5 फीसदी मजबूत हुआ है। इसके बाद वीकली लेवल पर नेस्ले इंडिया 4.1 फीसदी, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 4.0 फीसदी, कोल इंडिया 3.8 फीसदी और विप्रो 3.6 फीसदी मजबूत हुआ है।
Nifty Top 5 Weekly Loser: Adani Enterprises में सबसे अधिक गिरावट
अब निफ्टी के टॉप वीकली लूजर्स की बात करें तो इस कारोबारी हफ्ते सबसे अधिक गिरावट अदाणी एंटरप्राइजेज में रही। इस कारोबारी हफ्ते यह 6.1 फीसदी कमजोर हुआ है। इसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा पांच कारोबारी दिनों में 5.3 फीसदी, HDFC लाइफ इंश्योरेंस 4.9 फीसदी, यूपीएल 4.8 फीसदी और अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन 4.7 फीसदी टूटे हैं।
निफ्टी के टॉप वीकली गेनर्स और लूजर्स की तो बात हो गई। अब अगर इस इंडेक्स की ही बात करें तो पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 22 दिसंबर को यह 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 21349.40 के लेवल पर बंद हुआ था। इस महीने अब तक यह 6 फीसदी से अधिक मजबूत हो चुका है लेकिन इस कारोबारी हफ्ते यानी पांच कारोबारी दिनों की बात करें तो यह आधा फीसदी कमजोर हुआ है।