Credit Cards

Nifty Top Weekly Gainers-Losers: सबसे तेज ये शेयर चढ़े ऊपर, तो इन पांच शेयरों ने सबसे अधिक डुबाई पूंजी

Nifty Top Weekly Gainers-Losers: इस कारोबरी हफ्ते निफ्टी आधा फीसदी कमजोर हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो वीकली 19 शेयर ग्रीन जोन में हैं और बाकी 31 रेड जोन में हैं। यहां निफ्टी 50 के टॉप 5 वीकली गेनर (Top 5 Weekly Gainer) और टॉप 5 वीकली लूजर (Top 5 Weekly Loser) के बारे में डिटेल्स दी जा रही है

अपडेटेड Dec 23, 2023 पर 4:11 PM
Story continues below Advertisement
Nifty Top Weekly Gainers-Losers: इस पूरे कारोबारी हफ्ते की बात करें तो सबसे अधिक ब्रिटानिया में तेजी रही और सबसे अधिक गिरावट अदाणी एंटरप्राइजेज में रही।

Nifty Top Weekly Gainers-Losers: इस कारोबरी हफ्ते 20 दिसंबर के कारोबारी दिन इंट्रा-डे में निफ्टी 50 (Nifty 50) 21,593 की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। हालांकि यह रिकॉर्ड हाई कायम नहीं रह सका और निफ्टी फिलहाल इस हाई से 1 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है। इस पूरे कारोबारी हफ्ते की बात करें तो निफ्टी आधा फीसदी कमजोर हुआ है और फिलहाल 21,349.40 पर है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो वीकली 19 शेयर ग्रीन जोन में हैं और बाकी 31 रेड जोन में हैं। यहां निफ्टी 50 के टॉप 5 वीकली गेनर (Top 5 Weekly Gainer) और टॉप 5 वीकली लूजर (Top 5 Weekly Loser) के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

Most Sold Mid-Cap Stocks: इन मिडकैप शेयरों में अब नहीं बचा दम? नवंबर में सबसे अधिक इन्हें बेचा म्यूचुअल फंडों ने

Nifty Top 5 Weekly Gainer: Britannia में सबसे अधिक तेजी


इस पूरे कारोबारी हफ्ते की बात करें तो सबसे अधिक ब्रिटानिया में तेजी रही। पांच कारोबारी दिनों में यह 5 फीसदी मजबूत हुआ है। इसके बाद वीकली लेवल पर नेस्ले इंडिया 4.1 फीसदी, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 4.0 फीसदी, कोल इंडिया 3.8 फीसदी और विप्रो 3.6 फीसदी मजबूत हुआ है।

Nifty Top 5 Weekly Loser: Adani Enterprises में सबसे अधिक गिरावट

अब निफ्टी के टॉप वीकली लूजर्स की बात करें तो इस कारोबारी हफ्ते सबसे अधिक गिरावट अदाणी एंटरप्राइजेज में रही। इस कारोबारी हफ्ते यह 6.1 फीसदी कमजोर हुआ है। इसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा पांच कारोबारी दिनों में 5.3 फीसदी, HDFC लाइफ इंश्योरेंस 4.9 फीसदी, यूपीएल 4.8 फीसदी और अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन 4.7 फीसदी टूटे हैं।

India's First ISS: अमृत काल में बनेगा देश का पहला स्पेस स्टेशन, ISRO का ये है पूरा प्लान

Nifty 50 का क्या है हाल

निफ्टी के टॉप वीकली गेनर्स और लूजर्स की तो बात हो गई। अब अगर इस इंडेक्स की ही बात करें तो पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 22 दिसंबर को यह 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 21349.40 के लेवल पर बंद हुआ था। इस महीने अब तक यह 6 फीसदी से अधिक मजबूत हो चुका है लेकिन इस कारोबारी हफ्ते यानी पांच कारोबारी दिनों की बात करें तो यह आधा फीसदी कमजोर हुआ है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।