Credit Cards

Adani Group Stocks: पोर्टफोलियो में शामिल करें अदाणी का यह शेयर, डबल से ज्यादा हो जाएगा निवेश

Adani Group Stocks: इस साल की शुरुआत में एक ब्रोकरेज फर्म ने अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज की कवरेज शुरू की थी। अब यह ब्रोकरेज अदाणी ग्रुप की एक और कंपनी पर तगड़ा बुलिश है। इसका कहना है कि जैसी ग्रोथ इस कंपनी की है, वैसी तो अमेरिका. यूरोप और एशिया के किसी भी पियर्स की नहीं है। इसके शेयर मौजूदा लेवल से करीब 124 फीसदी उछल सकते हैं

अपडेटेड Sep 20, 2024 पर 4:15 PM
Story continues below Advertisement
Adani Group Stocks: अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा और इसकी वजह ये रही कि वैश्विक ब्रोकरेज फर्म केंटर फिट्जगेराल्ड (Cantor Fitzgerald) इस पर तगड़ा बुलिश है।

Adani Group Stocks: अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा और इसकी वजह ये रही कि वैश्विक ब्रोकरेज फर्म केंटर फिट्जगेराल्ड (Cantor Fitzgerald) इस पर तगड़ा बुलिश है। ब्रोकरेज ने इसकी खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है और इसका मानना है कि मौजूदा लेवल से यह दोगुने के करीब भाव पर पहुंच सकता है। इसके शेयर अभी एक साल के हाई से 25 फीसदी से अधिक डाउनसाइड हैं। आज की बात करें तो बीएसई पर यह 2.81 फीसदी की बढ़त के साथ 1006.95 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 4 फीसदी उछलकर 1019.60 रुपये के भाव तक पहुंच गया था।

इस साल की शुरुआत में केंटर फिट्जगेराल्ड ने अदाणी एंटरप्राइजेज की 4368 रुपये के टारगेट प्राइस और ओवरवेट रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की थी। ब्रोकरेज ने कहा था कि इस एक कंपनी में पैसे लगाकर एयरपोर्ट्स, रोड, रिन्यूएबल एनर्जी या फॉसिल फ्यूल इत्यादि में यानी कि कई सेक्टर्स की ग्रोथ का फायदा उठा सकते हैं।

किस भाव तक पहुंच सकता है Adani Energy Solutions?


ब्रोकरेज फर्म ने अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस की खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है और टारगेट प्राइस 2251 रुपये फिक्स किया है जो मौजूदा लेवल से करीब 124 फीसदी अपसाइड है। ब्रोकरेज का मानना है कि भारत में एनर्जी मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और इसे भुनाने के लिए अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में निवेश शानदार तरीका है। इसका यह भी मानना है कि जितना रिटर्न इसमें मिल सकता है, उतना अमेरिका, यूरोप और एशिया के किसी भी यूटिलिटी या एनर्जी कंपनी में फिलहाल नहीं मिल सकता है।

केंटर फिट्जगेराल्ड का अनुमान है कि कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2024-27 के बीच सालाना आधार पर 20 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ सकता है और EBITDA 28.8 फीसदी के सीएजीआर से। ब्रोकरेज के मुताबिक इसकी तुलना में कॉम्पटीटर्स का रेवेन्यू इस दौरान 10 फीसदी से भी कम और EBITDA भी 5 फीसदी से कम रफ्तार से बढ़ सकता है। ब्रोकरेज का मानना है कि यह शेयर महंगा जरूर है लेकिन पियर्स की तुलना में यह अधिक तेजी से बढ़ रही है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर पिछले साल 26 अक्टूबर 2023 को 686.90 रुपये के भाव पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से इसके शेयर 10 महीने में 96 फीसदी से अधिक उछलकर 1 अगस्त 2024 को 1,347.90 रुपये के भाव पर पहुंच गए जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। हालांकि शेयरों की यह तेजी थम गई और फिलहाल इस हाई लेवल से यह 25 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।

Force Motors Shares: थम गई चार दिनों की गिरावट, जून तिमाही के शानदार नतीजे पर शेयरों में 9% का तगड़ा उछाल

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।