Buzzing Stocks in the markets today: शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर एक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Buzzing Stocks के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।
Results on November 4: आज यानी कि 4 दिसंबर 2022 को Britannia Industries, Cipla, Titan Company, GAIL India, InterGlobe Aviation, Aditya Birla Fashion and Retail, City Union Bank, Cummins India, Dreamfolks Services, Elgi Equipments, Escorts Kubota, Go Fashion (India), Mahindra Logistics, Marico, Tube Investments of India, TVS Motor Company और Wockhardt के शेयर फोकस में रहेंगे क्योंकि ये कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी।
सालाना आधार पर कंपनी का सितंबर तिमाही में मुनाफा 8.74 करोड़ रुपये रहा। सालाना आधार पर कंपनी की आय 39.5% बढ़कर 420.8 करोड़ रुपये रही।
तिमाही आधार पर कंपनी का सितंबर तिमाही में घाटा बढ़कर 7,595.5 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछली तिमाही में कंपनी का घाटा 7,296.7 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही आधार पर कंपनी की आय 2% बढ़कर 10,614.6 करोड़ रुपये रही।
सालाना आधार पर कंपनी का सितंबर तिमाही में घाटा 0.28 करोड़ रुपये रहा। आय में कमजोरी के चलते कंपनी को घाटा हुआ। सालाना आधार पर कंपनी की आय 14% घटकर 510.6 करोड़ रुपये रही।
सालाना आधार पर कंपनी का दूसरी तिमाही में मुनाफा 122 प्रतिशत बढ़कर 432.3 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के बढ़िया परफॉर्मेंस और आईआरएस एवं एयरपोर्ट बिजनेस में मजबूती के कारण मुनाफा बढ़ा। सालाना आधार पर कंपनी की आय दूसरी तिमाही में 189% बढ़कर 38,175 करोड़ रुपये रही।
सालाना आधार पर कंपनी का दूसरी तिमाही में मुनाफा 39% बढ़कर 201 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के बढ़िया ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस के कारण मुनाफा बढ़ा। सालाना आधार पर कंपनी की आय दूसरी तिमाही में 19.3% बढ़कर 2,700.5 करोड़ रुपये रही।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)