Chartist Talk : चार्ट एनालिटिक्स की फाउंडर और सीएमटी, टेक्निकल एनालिस्ट, फोरम छेड़ा का मानना है कि F&O एक्सपायरी वाले हफ्ते के लिहाज से एक्सिस बैंक और बजाज ऑटो काफी अच्छे नजर आ रहे हैं। मनीकंट्रोल से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि दोनों शेयरों ने लगातार मजबूती दिखाई है और इनमें ज़बरदस्त रोलओवर देखने को मिल रहा है। ये इन शेयरों में निवेशकों की लगातार बनी दिलचस्पी का संकेत है। फोरम छेड़ा ने कहा कि तकनीकी नजरिए से देखें तो निफ्टी सिमिट्रिकल ट्राइएंगल पैटर्न से बाहर आ गया है। इससे इसके ऊपर की ओर बढ़ने की संभावना की पुष्टि होती है।
फोरम ने कहा कि निफ्टी निकट भविष्य में 26000 अंक को पार करने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि बैंक निफ्टी का 57300-57400 के दायरे से ऊपर बने रहना इसके लिए 60000 की ओर जाने का रास्ता खोल सकता है,जो किसी भी अच्छे कंसोलीडेशन से पहले अगला मील का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने आगे कहा कि ग्लोबल टैरिफ पर चल रही बातचीत के साथ, बाज़ार में वोलैटिलिटी बनी रहने की संभावना है। तकनीकी रूप से देखें तो निफ्टी 50 इंडेक्स एक सिमिट्रिकल ट्राइएंगल पैटर्न से बाहर निकल गया है, जो ऊपर की ओर बढ़ने की संभावना और मजबूत करता है। निफ्टी निकट भविष्य में 26,000 के स्तर को पार करने के लिए पूरी तरह तैयार है,जिसके बाद और मजबूती हासिल करने से पहले इसमें कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है।
इसके अलावा, मज़बूत तिमाही नतीजों और जीएसटी के मोर्चे पर अच्छी खबरों ने भी बाजार के सेंटीमेंट को मजबूत किया है। अगर अमेरिका के साथ चल रही व्यापार वार्ता का नतीजा अच्छा रहता है,तो बाजार में फिर से तेज़ी देखने को मिल सकती है।
मंथली एक्सपायरी वाले इस हफ्ते के लिए अपने दो पसंदीदा स्टॉक्स बताते हुए फोरम छेड़ा ने कहा कि F&O एक्सपायरी वाले हफ्ते के लिहाज से एक्सिस बैंक और बजाज ऑटो काफी अच्छे नजर आ रहे हैं। मनीकंट्रोल से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि दोनों शेयरों ने लगातार मजबूती दिखाई है और इनमें ज़बरदस्त रोलओवर देखने को मिल रहा है। ये इन शेयरों में निवेशकों की लगातार बनी दिलचस्पी का संकेत है।
एक्सिस बैंक डेली चार्ट पर हायर हाई बनाए हुए है,जबकि बजाज ऑटो का प्राइस एक्शन मजबूत मोमेंटम और एक्युमुलेशन का संकेत दे रहा। इससे स्टॉक में आगे और तेजी आने की संभावना दिखाई दे रही है।
क्या आप मानते हैं कि सम्मान कैपिटल और डीसीबी बैंक बुल रन की शुरुआत में हैं? इसके जवाब में फोरम छेड़ा ने कहा कि सम्मान कैपिटल ने मंथली चार्ट पर अपनी डाउन क्लोपिंग ट्रेंडलाइन को तोड़ दिया है,ये तेजी के रुझान की शुरुआत का संकेत है। यह शेयर 218-220 रुपये की ओर बढ़ सकता है। लेकिन 245 रुपये से ऊपर की मंथली क्लोजिंग एक और बड़ी तेजी की शुरुआत का संकेत होगा।
दूसरी ओर, डीसीबी बैंक ने बढ़ते वॉल्यूम के दम पर अच्छी तेजी दिखाई है। इससे इसकी तेजी की संरचना मज़बूत हुई है। आरएसआई में एक ब्रेकआउट भी तेजी की संभावना की पुष्टि कर रहा है। यह शेयर वर्तमान में एक अहम रेजिस्टेंस के पास मंडरा रहा है। 150 रुपये से ऊपर की मंथली क्लोजिंग होने पर स्टॉक में और तेजी आ सकती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।