Buzzing Stocks in the markets today: शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर एक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Buzzing Stocks के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।
Results on November 3: आज 3 नवंबर 2022 को HDFC, Hero MotoCorp, Hindustan Petroleum Corporation, Vodafone Idea, Adani Enterprises, Ajanta Pharma, Amara Raja Batteries, Adani Total Gas, Adani Wilmar, Bank of India, Blue Star, Coromandel International, Devyani International, Indian Bank, JK Lakshmi Cement, Raymond, SRF और Welspun Corp आदि कंपनियां फोकस में हैं क्योंकि ये कंपनियां अपने September FY23 की तिमाही के लिए नतीजे जारी करेंगी।
सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 262% बढ़कर 12.15 करोड़ रुपये रहा टॉप लाइन और ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस के सहारे मुनाफे में बढ़त दिखी। कंपनी की सालाना आधार पर आय 37.4% बढ़कर 328.52 करोड़ रुपये रही।
कंपनी ने कहा कि प्रदीप कुमार अग्रवाल ने कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (Chief Financial officer) के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्हें 2 नवंबर को कामकाजी समय समाप्त होने के बाद कार्यमुक्त कर दिया गया।
सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 1.4% घटकर 67.4 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की सालाना आधार पर आय 14% बढ़कर 2,768 करोड़ रुपये रही।
भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) ने खुले बाजार में लेनदेन के जरिये कंपनी में 2.02% इक्विटी हिस्सेदारी बेच दी है। इसके साथ कंपनी में एलआईसी की हिस्सेदारी 8.72% से घटकर 6.7% रह गई है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)