Buzzing Stocks: जियो फाइनेंशियल से लेकर BHEL तक, आज इन 10 शेयरों पर निवेशक रखें नजर
Buzzing Stocks in News: भारतीय शेयर बाजार के आज गुरुवार 28 मार्च को हरे निशान में खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स करीब 14 अंकों की मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान सबसे ज्यादा एक्शन देखने को मिल सकता है
Buzzing Stocks: BHEL को अदाणी पावर लिमिटेड से 4,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है
Buzzing Stocks: भारतीय शेयर बाजार के आज गुरुवार 28 मार्च को हरे निशान में खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स करीब 14 अंकों की मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान सबसे ज्यादा एक्शन देखने को मिल सकता है। इन शेयरों में जियो फाइनेंशियल से लेकर मारुति सुजुकी और डॉ रेड्डीज तक शामिल हैं।
1. मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India)
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ने 1 अप्रैल से पार्थो बनर्जी को मार्केटिंग और सेल्स के हेड के रूप में प्रमोट किया है। वह फिलहाल कंपनी के सर्विसेज डिपार्टमेंट के हेड के रूप में काम कर रहे थे। बनर्जी ने शशांक श्रीवास्तव का स्थान लिया, जिन्हें मार्केटिंग और सेल्स हेड के पद से एग्जिक्यूटिव कमिटी के सदस्य के तौर पर ट्रांसफर किया गया है। इसी तरह, तरूण अग्रवाल को कंपनी ने इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट का हेड बनाया है। इसके अलावा, कंपनी ने सुनील कक्कड़ को सप्लाई चेन हेड के पद से कॉरपोरेट योजना के हेड के पद पर ट्रांसफर किया, जबकि दीपक ठुकराल को सप्लाई चेन हेड और राहुल भारती को कॉरपोरेट मामलों के हेड के रूप में नामित किया है।
2. डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज (Dr. Reddy’s Laboratories)
कंपनी ने भारत में बाल चिकित्सा और वयस्क टीकों सहित सनोफी के वैक्सीन ब्रांडों को बढ़ावा देने और वितरित करने के लिए सनोफी हेल्थकेयर इंडिया के साथ एक एक्सक्लूसिव डिस्ट्रीब्यूशन साझेदारी किया है।
3. जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW Energy)
JSW एनर्जी ने बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की आगामी 2 अप्रैल को बैठक होगी। इस बैठक में प्राइवेट प्लेसमेंट, प्रेफरेंशियल आवंटन, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट आदि के जरिए सिक्योरिटीज जारी कर फंड जुटाने पर विचार किया जाएगा।
जियो फाइनेंशियल के पास फिलहाल जियो पेमेंट्स बैंक (JPBL) में 76.98 फीसदी हिस्सेदारी है। JPBL, जियो फाइनेंशियल और भारतीय स्टेट बैंक का ज्वाइंट वेंचर है। जियो फाइनेंशियल ने JPBL के 10 रुपये वैल्यू वाले 40 लाख इक्विटी शेयरों को कैश में सब्सक्राइब किया है। यह पूरी डील 4 करोड़ में हुई है। ट्रांजैक्शन पूरा होने के बाद JPBL में जियो फाइनेंशियल की हिस्सेदारी बढ़कर 77.25 फीसदी हो जाएगी. [डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 समूह का एक हिस्सा है। नेटवर्क18 को इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट द्वारा नियंत्रित किया जाता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।]
5. टाटा एलेक्सी (Tata Elexi)
टाटा समूह की कंपनी ने भारत में क्रिटिकल केयर इनोवेशन को आगे बढ़ाने के लिए मेडिकल और सेफ्टी टेक्नोलॉजी में दुनिया की प्रमुख कंपनियों में से एक, ड्रेजर के साथ साझेदारी का ऐलान किया है। ड्रेगर पुणे में टाटा एलेक्सी की फैसिलिटी में एक नया ऑफशोर डेवलपमेंट सेंटर (ODC) लगाएगी, जिससे उसे अपनी रिसर्च एंड डेवलपमेंट उपस्थिति का विस्तार करने में मदद मिलेगी।
6. बायोकॉन (Biocon)
बायोफार्मास्यूटिकल्स कंपनी को इसके फॉर्मूलेशन, लिराग्लूटाइड के लिए मेडिसिन एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (MHRA), यूके से मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने इसे अपनी यूरोपीय पार्टनर, जेंटिवा के जरिए दायर किया गया था। लिराग्लूटाइड एक ड्रग-डिवाइस कॉम्बिनेशन फॉर्मूलेशन है, जिसका इस्तेमाल टाइप-2 मधुमेह मेलिटस के इलाज में किया जाता है।
7. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)
एलआईसी ने वित्त वर्ष 2018 के लिए मुंबई के स्टेट टैक्स डिप्टी कमिश्नर से मिले 65.02 करोड़ रुपये के जीएसटी, 404.77 करोड़ रुपये के ब्याज और 6.50 करोड़ रुपये के जुर्माने की मांग के आदेश के खिलाफ मुंबई के कमिश्नर (अपील) के सामने अपील दायर की है। इसके अलावा कंपनी ने वित्त वर्ष 2018 और 2019 के लिए गांधीनगर के सीजीएसटी एडिशनल कमिश्नर से मिले 191.02 करोड़ रुपये की जीएसटी, 191.02 करोड़ रुपये के ब्याज और जुर्माने के आदेश के खिलाफ अहमदाबाद के कमिश्नर (अपील) के सामने भी अपील दायर की है।
8. जाइडस लाइफसाइंसेज (Zydus Lifesciences)
अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर (USFDA) ने कंपनी के अहमदाबाद स्थित SEZ ओन्को इंजेक्टेबल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का इंस्पेक्शन किया है। यह इंस्पेक्शन 18 से 27 मार्च तक आयोजित किया गया था। अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर ने 4 टिप्पणियों के साथ इस इंस्पेक्शन को बंद दिया। डेटा इंटिग्रिटी से संबंधित कोई टिप्पणी नहीं था।
9. एनएचपीसी (NHPC)
इस सरकारी कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 में 6,100 करोड़ रुपये का कर्ज जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने बताया कि बोर्ड ने प्राइवेट प्लेसमेंट, टर्म लोन या एक्सटर्नल कमर्शियल बॉरोइंग के आधार पर एक या अधिक किस्तों में नॉन-कनवर्टिबल कॉरपोरेट बॉन्ड के जरिए 2024-25 में 6,100 करोड़ रुपये तक का लोन जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया और मंजूरी दी।
10. भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL)
इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में 1,600 मेगावाट के रायगढ़ चरण- 2 ताप-विद्युत प्लांट की स्थापना के लिए अदाणी पावर लिमिटेड से 4,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।