Buzzing Stocks: पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस से लेकर हिंडाल्को तक, आज इन 10 शेयरों पर निवेशक रखें नजर
Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 29 मई को कमजोरी के साथ कारोबार शुरू होने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 84 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है
Buzzing Stocks: आईआरसीटीसी का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा 1.9% बढ़कर 284.2 करोड़ रहा
Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 29 मई को कमजोरी के साथ कारोबार शुरू होने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 84 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है। इन शेयरों में पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस से लेकर हिंडाल्को और ग्रासिम तक शामिल हैं।
1. एस्टर डीएम हेल्थकेयर (Aster DM Healthcare)
कंपनी ने मार्च तिमाही में 24 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी 170.8 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे में रही थी। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान 20.65% बढ़कर 973.6 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 806.9 करोड़ रुपये था।
2. आईआरसीटीसी (IRCTC)
कंपनी का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा 1.9 फीसदी बढ़कर 284.2 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 278.8 करोड़ रुपये था। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान 19.7% बढ़कर 1,154.8 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 965 करोड़ रुपये था। कंपनी ने हर शेयर पर 4 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है।
3. इंजीनियर्स इंडिया (Engineers India) Q4 (Consolidated YoY)
कंपनी का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा 39.3 फीसदी घटकर 115.5 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 190.2 करोड़ रुपये था। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान 8.5% कम होकर 805.1करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 880 करोड़ रुपये था।
कंपनी का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा 84.3 फीसदी घटकर 4.87 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 31 करोड़ रुपये था। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान 27.2% कम होकर 143 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 196.4 करोड़ रुपये था।
5. अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी (Amara Raja Energy & Mobility)
कंपनी का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा 61.3 फीसदी बढ़कर 229.8 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 142.4 करोड़ रुपये था। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान 19.5% बढ़कर 2,907.9 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2,433.2 करोड़ रुपये था।
6. एनबीसीसी (NBCC) Q4
कंपनी का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा 24.5 फीसदी बढ़कर 141.5 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 113.6 करोड़ रुपये था। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान 43% बढ़कर 4,024.5 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2,813.4 करोड़ रुपये था।
7. पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस (PNB Housing Finance)
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में आज एक बड़ी डील देखने को मिल सकती है। इस ब्लॉक डील के जरिए कंपनी के करीब 500 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद बिक्री हो सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एशिया ऑपर्च्युनिटीज वी मॉरीशस और जनरल अटलांटिक सिंगापुर फंड इन शेयरों को बेच रही हैं।
8. हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries)
इस सब्सिडियरी कंपनी नोवेलिस इंक (Novelis Inc) ने अमेरिका में IPO लाने के लिए आवेदन जमा कराया है। कंपनी इस IPO में करीब 4.5 करोड़ शेयरों को 18 से 21 डॉलर प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर बिक्री के लिए रखेगी। आईपीओ का साइज 945 मिलियन डॉलर (7,864 करोड़ रुपये) है।
9. रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL)
दुनिया के सबसे बड़े रिफाइनिंग कॉम्प्लेक्स की ऑपरेटर, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रूस की रोसनेफ्ट के साथ एक साल का समझौता किया है। इस समझौते के तहत कंपनी रूबल में हर महीने कम से कम 3 मिलियन बैरल तेल खरीदेगी। मामले से वाकिफ चार सूत्रों ने रॉयटर्स को यह जानकारी दी।
10. ब्रिगेड एंटरप्राइजेज (Brigade Enterprises)
कंपनी का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा 234.2 फीसदी बढ़कर 210.9 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 63.1 करोड़ रुपये था। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान 102% बढ़कर 1,702.4 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 842.6 करोड़ रुपये था।