Buzzing Stocks: PNC इंफ्राटेक से लेकर NBCC इंडिया तक, आज इन 10 शेयरों पर निवेशक रखें नजर

Buzzing stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 28 अगस्त को लगभग सपाट खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतो के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज 23 अंकों की मामूली गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है

अपडेटेड Aug 28, 2024 पर 9:20 AM
Story continues below Advertisement
uzzing Stocks: जेनसोल इंजीनियरिंग ने अमेरिकी मार्केट में एंट्री का ऐलान किया है

Buzzing stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 28 अगस्त को लगभग सपाट खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतो के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज 23 अंकों की मामूली गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है। इन शेयरों में PNC इंफ्राटेक से लेकर जायडस लाइफ और NBCC तक शामिल हैं।

1. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services)

इसकी सब्सिडियरी जियो लीजिंग सर्विसेज ने रिलायंस इंटरनेशनल लीजिंग IFSC (RILIL) में 67.50 करोड़ रुपये का निवेश किया है। RILIL, जियो लीजिंग सर्विसेज और रिलायंस स्ट्रैटेजिक बिजनेस वेंचर्स (रिलायंस इंडस्ट्रीज की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी) के बीच 50:50 का ज्वाइंट वेंचर है।

2. यूपीएल (UPL)


इसकी सहायक कंपनी यूपीएल कॉरपोरेशन ने अपनी स्टेप-डाउन सहायक कंपनी यूपीएल ग्लोबल के जरिए इंडोनेशिया की पीटी एक्सेल मेग इंडोमें 20% हिस्सेदारी 6.85 मिलियन डॉलर में खरीदी है। ​​अधिग्रहण के बाद, यूपीएल ग्लोबल के पास पीटी एक्सेल में 99.9998% हिस्सेदारी होगी, जबकि दूसरी शाखा, यूपीएल यूरोप के पास 0.0002% हिस्सेदारी होगी।

3. पीएनसी इंफ्राटेक (PNC Infratech)

NHAI की ओर से कंपनी को 380 करोड़ रुपये के एक ब्रिज वाले हाइवे प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी घोषित किया गया है। इस प्रोजेक्ट के तहत उत्तर प्रदेश और बिहार में NH-922 पर बक्सर और भरौली के बीच कनेक्शन के लिए गंगा नदी पर एक अतिरिक्त 3-लेन पुल का निर्माण शामिल है।

4. किर्लोस्कर ब्रदर्स (Kirloskar Brothers)

कंपनी को महाराष्ट्र के रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज से एक लेटर मिला है। RoC ने कंपनी को अपने डायरेक्टरों और मैनेजमेंट के अहम कर्मचारियों के रजिस्टर को अपडेट रखने का निर्देश दिया है।

5. जायडस लाइफसाइंसेज (Zydus Lifesciences)

फार्मा कंपनी को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर से अमांताडाइन एक्सटेंडेड-रिलीज कैप्सूल, 68.5 mg के लिए फाइनल मंजूरी और 137 mg के लिए अस्थायी मंजूरी मिली है। पार्किंसंस रोग के मरीजों में डिस्केनेसिया के इलाज के लिए अमांताडाइन एक्सटेंडेड-रिलीज कैप्सूल का इस्तेमाल किया जाता है।

6. एसबीआई कार्ड (SBI Cards and Payment Services)

कंपनी के चेयरमैन एवं नॉन-एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर दिनेश खारा ने 27 अगस्त से कंपनी के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है।

7. एनबीसीसी इंडिया (NBCC India)

कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 31 अगस्त को होगी जिसमें कंपनी के इक्विटी शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने पर विचार किया जाएगा।

8. आदित्य बिड़ला कैपिटल (Aditya Birla Capital)

कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी आदित्य बिड़ला हाउसिंग फाइनेंस में राइट्स आधार पर 300 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

9. विप्रो (Wipro)

आईटी कंपनी ने डेल टेक्नोलॉजीज के साथ अपने सहयोग का विस्तार किया है ताकि डेल AI फैक्ट्री को विप्रो के एंटरप्राइज एआई-रेडी प्लेटफॉर्म पर लाया जा सके। ।

10. जेनसोल इंजिनीरिंग (Gensol Engineering)

जेनसोल इंजीनियरिंग ने अमेरिकी मार्केट में एंट्री का ऐलान किया है। इसके लिए इसने डेलावेयर में अपनी एक सहायक कंपनी, स्कॉर्पियस ट्रैकर्स इंक का गठन किया है।

यह भी पढ़ें- Big Stock Today: इन 2 टेलीकॉम शेयरों में दिखेगा आज एक्शन, ल्यूपिन भी मारेगा तेजी का छलांग

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।