Big Stock Today: इन 2 टेलीकॉम शेयरों में दिखेगा आज एक्शन, ल्यूपिन भी मारेगा तेजी का छलांग

Big Stock Today: अनुज सिंघल का कहना है कि स्ट्रक्चर्ली इंडस टावर और भारती एयरटेल दोनों ही स्टॉक पर पॉ़जिटीव नजरिया है और यह दोनों ही शेयर पर अनुज बुलिश नजर आ रहे है।जिसकी वजह है इस स्टॉक में आई खबर

अपडेटेड Aug 28, 2024 पर 9:07 AM
Story continues below Advertisement
NSE ने IPO की तैयारी फिर से शुरू की है। SEBI के NO OBJECTION CERTIFICATE के लिए NSE ने अर्जी दी है।

Big Stock Today: 27 अगस्त को निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब जाकर फिसल गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स, निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई है। इस बीच ग्लोबल मार्केट से सुस्त संकेत मिल रहे है। वहीं एशिया में गिरावट देखने को मिल रही है ऐसे में आज भारतीय बाजार की शुरुआत सुस्ती के साथ हो सकती है। हालांकि अनुज सिंघल का कहना है कि बैंक निफ्टी की मंथली एक्सपायरी आज है जबकि निफ्टी और शेयरों की मंथली एक्सपायरी कल है। ऐसे में लॉन्ग रहें, हर गिरावट का इस्तेमाल पोजीशन जोड़ने में करें। निफ्टी में SL को बढ़ाकर 24,850 पर लाएं। निफ्टी 25,138 के ऊपर 25,250 तक का तेज मूव दिखेगा। साथ ही बाजार में आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर अनुज सिंघल ने कुछ ऐसे शेयरों का चुनाव किया है जिनमें पूरे दिन हचलच देखने को मिल सकती हैं। तो आइए डालते है उनके बिग स्टॉक्स पर एक नजर।

इंडस टावर पर फोकस (GREEN)

अनुज सिंघल का कहना है कि स्ट्रक्चर्ली दोनों ही स्टॉक पर पॉ़जिटीव नजरिया है और यह दोनों ही शेयर पर अनुज बुलिश नजर आ रहे है।जिसकी वजह है इस स्टॉक में आई खबर। दरअसल खबर है कि इंडस टावर , भारती एयरटेल की सब्सिडियरी बनी है। शेयर बायबैक के बाद इंडस टावर में भारती का हिस्सा 50% के पार किया है। बायबैक के तहत 5.67 करोड़ शेयर टेंडर हुए। टेंडर शेयर extinguish होने के बाद बढ़ी भारती की हिस्सेदारी है।


LUPIN पर फोकस

अनुज इस स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे है। जेनेरिक अल्फागन के लिए USFDA से मंजूरी मिली है। जेनेरिक अल्फागन से $17.85 करोड़ ब्रिकी का अनुमान है। ग्लूकोमा और हाइपरटेंशन के मरीजों को दवा दी जाती है।

फोकस में BSE

NSE ने IPO की तैयारी फिर से शुरू की है। SEBI के NO OBJECTION CERTIFICATE के लिए NSE ने अर्जी दी है।

बाजार में रहें लॉन्ग, 25,138 के ऊपर 25,250 तक का तेज मूव दिखाएगा निफ्टी- अनुज सिंघल

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।